Contents
Tv Actress Flop In Bollywood Movies :
टेलीविजन जगतकी कुछ ऐसी हसीनाएं जिन्होंने टीवी सीरियल में अपनी पहचान बना लेने के बाद जब इन सितारों ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया तो वहां पर यह बुरी तरह फ्लॉफ़ रहीं । जहां, कई सितारों को बॉलीवुड में सफलता मिल जाती है। वहीं, बहुत से जिनकी कला को बॉलीवूड जैसे बड़े मंच पर नहीं पसंद किया गया | जिसकी वजह यह Tv Actress Flop रहीं
जिसके बाद वह कलाकार वापस छोटे पर्दे पर आ जाते हैं या फिर गुमनामी की दुनिया में खो जाते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानेंगे जो टीवी पर तो काफी मशहूर हैं, लेकिन फिल्मों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईंं। यदि आप भी इन हसीनाओं के बारे में जानना चाहतें हैं तो हमने साथ बनें रहिए इस लेख के अंत तक |
मल्लिका सिंह :
मल्लिका सिंह ने भले ही अपने कैरियर की शुरुवात फिल्मों से की हो लेकिन फिल्मों में ज्यादा पॉपुलरटी न पाने की वजह से यह फिल्मों में ज्यादा नाम नहीं बना सकीं और लोगों ने उनको ज्यादा पसंद नहीं किया | लईकिन जब इन्होने टीवी सीरियल में काम मिला तो यहाँ से वह काफी फेमस हो गईं | इसी के साथ उनको एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला जिसका नाम है राधा – कृष्ण इस शो से इनके काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हो गई |
प्राची देसाई :
‘कसम से’ के जरिएअपनी बहुत ही शानदार पहचान बनाने वाली प्राची देसाई ने भले ही कई सारी बॉलीवुड फिल्में की हैं, लेकिन इसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस बारे में बताते हुवे कहा था, “मुझे मालूम है कि मुझे बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा, क्योंकि मैं एक इंडस्ट्री किड नहीं हूं। लेकिन मैंने मुंह बंद करके अपना काम करने का फैसला किया है।”
अंकिता लोखंडे :
अंकिता लोखंडे ने अपने कैरियर की शुरुवात पवित्र रिश्ता से किया जिसमें शुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी टीवी सीरियल में फेमस होने के बाद अंकिता लोखंडे ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस ‘बागी 3’ में भी नजर आई थीं। लेकिन बॉलीवुड में इसके बाद भी उनकासिक्का नहीं चल पाया।हालही में यह बिग बॉस में भी नज़र आयी थीं |
कृतिका कामरा :
‘कितनी मोहब्बत है’ सीरियल से फेमस हुई एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने टीवी सीरियल में काफी शानदार तरीके से काम किया जहाँ पर उन्होंने काफी नाम कमाया | लेकिन ‘मित्रों’ फिल्म के जरिए बॉलीवुड में जब उन्होंने अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने जैकी भगनानी के साथ काम किया था, लेकिन ‘मित्रों’ फिल्म के बाद वे किसी और फिल्म में नजर नहीं आईं।
श्वेता तिवारी :
‘कसौटी जिंदगी की’ से घर घर मशहूर हुई श्वेता तिवारी जोकि एक काफी होटलूकिंग और फेमस एक्ट्रेस हैं जिनके फिगर के लोग दीवानें हैं | वे फिल्मों में कुछ खास नहीं कर पाईं। श्वेता ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया वहां पर भी कोई खास सफलता उनको नहीं मिली इसके अलावा बॉलीवुड में भी हाथ आजमाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जो पहचान टेलीविजन से मिली वो फिल्मों से नहीं मिल पाई।
हिना खान :
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हिना खान टेलीविजन की सबसे मशहूर नामों में से एक है।जिन्होंने टीवी जगत में काफी अच्छा काम किया है जिसकी वजह से लोगों ने उनको काफी पसंद किया | हिना खान ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थीं, लेकिन उनको वहां सफलता नहीं मिली। उनकी फिल्म ‘हैक्ड’ फ्लॉप रही जिसकी वजह से लोगों ने उनको पसंद नहीं किया और इसके बाद वे दूसरी किसी फिल्म में अहम भूमिका में नजर नहीं आईं।
रुपाली गांगुली :
रुपाली गांगुली ने करियर के शुरुआत में कई बॉलीवुड फिल्में की थीं, जिसमें ‘अंगारा’ शामिल हैं। लेकिन उनका बॉलीवुड करियर खास नहीं चल पाया जिसमे लोगों ने उनकोंको कुछ खास पसंद नहीं किया । लेकिन इन दिनों वह टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हैं।जिन्होंने टीवी जगत में काफी ज्यादा नाम कमाया है |
शनाया ईरानी :
टीवी एक्ट्रेस शनाया ईरानी ने अपने करियर की शुरुवात टीवी जगत से की जहाँ पर काम करते हुवे उन्होंने बहुत सरे नाम कामए जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाने की कोशिश की थी। वह ‘घोस्ट’, ‘फना’, ‘सावरिया’ और ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन उनका करियर टीवी के मुकाबले वहां नहीं चल पाया।
View this post on Instagram