Mtv News भारत

Vivo T3 Price and Specifications : धमाकेदार एंट्री मारने जा रहा है Vivo का T3 स्मार्टफोन कीमत है मात्र इतनी

Vivo T3 Price in India

Vivo T3: जैसा की आपको पता है की वीवो स्मार्टफोन की बहुत ही शानदार कंपनी है जो हमेशा आप ने नए नए मॉडल को मार्किट में लांच करती रहती है इसी बिच वीवो ने अपना एक और नया मॉडल Vivo का T3 लांच कर रही है, यहाँ हम इसके प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं | तो आप हमारे साथ बने रहिए |

Vivo T3 Price in India:

Vivo T3 Price in India
Vivo T3 Price in India (Image source by trakink tech you tube)

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ लांच होने वाला यह स्मार्टफोन की प्राइस Rs. 17,999 होने वाली है इस फ़ोन में MediaTek Dimensity का प्रोसेसर पाया जाता है जिसके फीचर्स हैं कमाल के | इस फ़ोन का हैंडफील बहुत ही कमाल का है |

Vivo T3 Specifications:

प्रीमियम लुक के साथ आने वाला यह वीवो का स्मार्टफोन होने वाला है बहुत ही खास और कमाल के दिए गएँ हैं स्पेसिफिकेशन्स जिसको आप निचे दिए गए टेबल में पूरा जान सकतें हैं |

Smartphone Name Vivo T3
Price Rs. 17,999
Processor MediaTek Dimensity 7200
Storage 128GB
Ram 8 GB, LPDDR5 Type
Display 6.67 Inch AMOLED Display
Back Camera 50MP + 2MP
Selfie Camera 16MP
Battery 5000 mAh
Charger 44W Fast

 

Vivo T3 Design:

वीवो का यह शानदार स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन शानदार लुक के साथ आता है | यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Crystal Flake, Cosmic Blue है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है | इस फ़ोन की Thickness 7.83 mm, Height163.17 mm, Width 75.81 mm के साथ आती है |

पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में एक लाइन में तीन दो कैमरा मिलता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी प्लास्टिक के बिल्ड मैटेरियल की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Water resistant IP67 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी में लगभग 30 मिनट तक सेफ रह सकता है, साथ में यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है | इस फ़ोन का Weight 185.5 grams का मिलता है |

Vivo T3 Display:

इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2400 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 395 ppi का पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है | इस फ़ोन का एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 91.9 % का ब्रांड के द्वारा क्लेम किया जाता है | इस डिस्प्ले में Capacitive Touchscreen, Multi-touch जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं |

Vivo T3 Performance:

इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 7200 का प्रोसेसर देखने को मिलता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Mali-G610 MC4 का दमदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |

Vivo T3 Camera:

Camera

यह फ़ोन दो धांसू कैमरा और एक IMX882, Exmor-RS CMOS Sensor के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, और एक 2 MP का डेप्थ कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection जैसे फीचर्स मिलते है |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है इसका सेंसर साइज (3.1″ sensor size, 1µm pixel) मिलता है | इस कैमरे से 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Vivo T3 Storage and Ram:

Storage and Ram

यह फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1पाया जाता है | जिसको आप लगभग 1 TB तक एक्सपैंड कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5 टाइप का शानदार Ram देखने को मिलता है |

Vivo T3 Battery and Charger:

इस फ़ोन के शानदार बैकअप के लिए इसको 5000 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी से लैश किया गया है जोकि Removable नहीं है | इसमें 44W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |

Vivo T3 Network & Connectivity:

 

इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 5 पाया जाता है साथ में एक v5.v3 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |

Network & Connectivity

 

Exit mobile version