Mtv News भारत

vivo t3 pro 5g price in india: गजब के फीचर्स के साथ आता है vivo का यह खास स्मार्टफोन जाने खास कीमत

vivo t3 pro 5g

vivo t3 pro 5g price in india: vivo स्मार्टफोन की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी vivo का एक मॉडल इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको vivo t3 pro 5g price in india और इसके दमदार फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानकारी देतें हैं |

vivo t3 pro 5g price in india:

vivo t3 pro 5g price in india
vivo t3 pro 5g price in india

 

अगर हम बात करें vivo के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 24,999 है | यह एक कम बजट का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |

vivo t3 pro 5g परफॉरमेंस और स्टोरेज:

vivo t3 pro 5g performance and storage

 

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 4 nm और Adreno 720 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का स्टोरेज देखने को मिलता जिसको एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है |

vivo t3 pro 5g डिस्प्ले और डिज़ाइन:

vivo t3 pro 5g display and design

 

इस खास स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2392 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 4500 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, पिक्सल डेंसिटी 388 ppi और टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.12 % का पाया जाता है |

अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Sandstone Orange, Emerald Green हैं | इस फ़ोन का बैक प्लास्टिक, वेगन लेदर के बिल्ड मैटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP64 दिया जाता है जिससे फोन पानी में कुछ समाय तक सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

vivo t3 pro 5g फ्रंट और बैक कैमरा:

Vivo T3 Pro 5G Front and Back Camera

 

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें 2 x डिजिटल ज़ूम ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे शानदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |

vivo t3 pro 5g बैटरी और चार्जर:

vivo के इस स्मार्टफोन में 5500 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |

यह भी पढ़ें:-

Samsung Galaxy M35 5G Features and Price: धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है Samsung का यह खास स्मार्टफोन जाने कीमत

 

Exit mobile version