vivo T3 Ultra Features and Price: धाकड़ फीचर्स और गजब के परफॉरमेंस के साथ आता है vivo का यह खास फोन, जाने कीमत

vivo T3 Ultra Features and Price: आपको पता है की vivo स्मार्टफोन की बहुत ही धाकड़ कंपनी है जिसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं | अभी हाल्ही में वीवो ने अपना एक नया मॉडल vivo T3 Ultra को लांच कर जो आते ही मार्केट में भूचाल मचा दिया है, जो की एक कमाल का स्मार्टफोन है | अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह खास स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में बताने वाले हैं |

vivo T3 Ultra Price in India:

vivo T3 Ultra Price in India
vivo T3 Ultra Price in India

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले vivo के इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 31,999 है | यह शानदार स्मार्टफोन एक एवरेज स्मार्टफोन है लेकिन इसका लुक है बहुत ही लाजवाब |

क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स:

5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Smartphone Name vivo T3 Ultra
Price Rs. 31,999
Processor MediaTek Dimensity 9200 Plus
Storage 128GB
Ram 8 GB
Display 6.78 Inches AMOLED (Curved Display)
Back Camera 50 MP + 8 MP
Selfie Camera 50 MP
Battery 5500 mAh
Charger 80W

 

vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की डिज़ाइन:

Design of T3 Ultra smartphone
Design of T3 Ultra smartphone

 

इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन दो कलर के साथ आता है, जो Lunar Gray, Frost Green Navy है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक Mineral Glass की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए Water resistant IP68 प्रूफ आता है, जिससे यह फोन पानी लगभग 30 मिनट तन रह सकता है | यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है |

vivo T3 Ultra का जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:

T3 Ultra's amazing display features
T3 Ultra’s amazing display features

 

इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 453 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.6 % पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 4500 nits का मिलता है |

vivo T3 Ultra के इस फोन का परफॉरमेंस:

Performance of this T3 Ultra phone
Performance of this T3 Ultra phone

 

इस खास स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी दमदार बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 9200 Plus का प्रोसेसर दिया जाता है | इस फोन में 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 5 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Immortalis-G715 MC11 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |

vivo T3 Ultra फ्रंट और बैक कैमरा:

T3 Ultra front and back camera
T3 Ultra front and back camera

 

vivo T3 Ultra के इस फ़ोन में डुअल धमाकेदार कैमरा पाया जाता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है | अगर हम बात करें इस कैमरे के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल ज़ूम,ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन फ़िल्टर और टच टू फ़ोकस जैसे शानदार कैमरा फीचर्स मिलते हैं |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है | अगर हम बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें हम 3840×2160 @ 60 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |

बैटरी और चार्जर:

इस फ़ोन में एक 5500 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी USB Type-C है |

रैम और स्टोरेज:

vivo T3 Ultra फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 पाया जाता है | साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5X टाइप Ram दिया जाता है |

इन्हें भी पढ़ें:-

vivo V30e Price and Features: तेज परफॉर्मेंस और धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है vivo का यह स्मार्टफोन जाने कीमत

iQOO Z9x: 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ पाएं अद्भुत परफॉरमेंस और गेमिंग का नया अनुभव, जानें इसकी कीमत

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now