vivo t3x price: vivo स्मार्टफोन की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी vivo का एक मॉडल vivo t3x इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
vivo t3x price:
अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 12,207 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |
vivo t3x परफॉरमेंस और स्टोरेज:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 4 nm और Adreno 710 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 4 GB का LPDDR5X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128GB का UFS 2.2 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |
vivo t3x डिस्प्ले और डिज़ाइन:
इस खास स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1440×3120 px (QHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 1000 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, पिक्सल डेंसिटी 393 ppiऔर टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.58 % का पाया जाता है |
अगर हम बात करें इस फ़ोन के डिज़ाइन की तो यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Crimson Bliss, Celestial Green, Sapphire Blue हैं | इस फ़ोन का बैक प्लास्टिक के बिल्ड मैटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP64 दिया जाता है जिससे फोन पानी में लगभग कुछ मिनट तक सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |
vivo t3x फ्रंट और बैक कैमरा:
यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 2MP का डेप्थ कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इस फोन में 8 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |
vivo t3x बैटरी और चार्जर:
इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसका यूएसबी सी दिया जाता है जो की बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करता है |
यह भी पढ़ें: