Vivo X100 Pro : वीवो उपयोगकर्ताओ के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है वीवो ने एक नया फ़ोन आज इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है जिसकी डिज़ाइन कमाल की है और यह फ़ोन आपने कैमरा की वजह से बाजार मैं तहलका मचा हुवा है जिसका नाम है Vivo X 100 Pro यदि आप भी वीवो मोबाइल के दीवाने हैं तो हमारे साथ बने रहिए इस सीरीज में |
Contents
Vivo X100 Pro Design :
इसी के साथ हमारे बीच वीवो का एक और स्मार्टफोन लांच हो चूका है | जिसकी डिज़ाइन की बात करे तो यह फ़ोन बहुत ही शानदार लगता है | इस फ़ोन के बैक सिडेमे चार कैमरे एक सर्कल के अंदर फिट किये गे है जोकि बहुत ही खूबसूरत लगता है |
Vivo X 100 Pro Specification :
Vivo का ये नया 5G स्मार्टफोन 91mobiles के अनुशार एंड्राइड वर्जन 14 के साथ उपलब्ध है | यदि आप भी यह Vivo का स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है तो आपको इसके स्पेसिफिकेशन को जरूर पढ़ना चाहिए | अगर हम बात करे इसके प्रोसेस्सर के बारे में तो इसमें MediaTek Dimensity 9300 का बहुत ही पॉवरफुल प्रोसेस्सर पाया जाता है इसी के साथ इसमें बहुत सारी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे टेबल को पढ़ सकते है|
RAM | 16 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 9300 |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 5400 mAh |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) |
Vivo X 100 Pro Display :
अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.78 इंच का 1.5 k LTPO AMOLED डिस्प्ले पाया जाता है इसमें 120 HZ रिफ्रेश रेट पाया जाता है, और इसमें 3000NITC Peak ब्राइटनेस पाया जाता है साथ ही इसमें Bezel-less display भी पाया जाता है इसमें 2160HZ PWM Dimming भी पाया जाता है जिसकी वजह से अगर लोलीघ में इस्तेमालकरने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी |
Vivo X 100 Pro Camera :
Vivo X 100 Pro में बहुत ही धमाकेदार कैमरा दिया गया है यह स्मार्ट फ़ोन अपने कैमरा के लिए बहुत ही ज्यादा प्रशिद्ध है | इस स्मार्टफोन में 50 MP वाइड एंगल प्रीमेरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है इसके साथ साइड में लेद फ़्लैश लाइट भी मिल जाता है | इसके कैमरे से हम 7680×4320 Resolution से Video Recording कर सकते है | वही इसके फ्रंट में 32 MP वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा भी मिल जाता है | फ्रंट कैमरा से हम 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है |
Processor :
Vivo brand vice president officially announced that it will release its flagship large foldable and new flagship Thanos in the first half of the year, namely X Fold3 Pro and X 100 Pro+ (Ultra). #VIVO #VivoXFold3Pro #VivoX100ProPlus #VivoX100Ultra pic.twitter.com/aCTDIlBoC3
— Tech Studio Shorts (@TechStudioShort) January 26, 2024
अगर हम बात करे इसके प्रोसेसर की तो वीवो के इस नए 5G स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 9300 पॉवरफुल प्रोसेसर देखने को मिल रहा है | इस मोबाइल हैवी एंड्राइड सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है | इसमें गेमिंग का भी बहुत ही संदर आनंद ले पाएंगे | प्रोसेसर हैवी होने के कारण यह फ़ोन बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देता है | 5G नेटवर्क कोभी यह प्रोसेसर सपोर्ट करता है |
Battery & Charger :
Vivo X 100 Pro स्मार्टफोन में अगर बैटरी और चार्जर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 5400mAh का बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेगा और चार चार्ज करने के लिए 120W का हाइपर फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन USB Type – पोर्ट के साथ दिया गया है |
Storage :
अगर हम इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें 512 जब इंटरनल मेमोरी मिल जाती है | अगर हम रैम की बात करे तो इसमें 16GB का पॉवरफुल रैम पाया जाता है |