Vivo Y200e 5G Price in India: वीवो कम्पनी अपने स्मर्टफ़ोन्स के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसमें कंपनी ने अपना एक और स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया जो की अपनी डिज़ाइन के साथ साथ परफॉरमेंस में भी है लाजवाब |
Contents
Vivo Y200e 5G Price in India:
वीवो का यह स्मार्टफोन परफॉर्मन्स के साथ साथ अपने फीचर्स में भी है लाजवाब, अगर हम इसके प्राइस की बनात करें तो यह स्मार्टफोन Rs. 19,999 रूपए का आता है | आइये हम यहाँ पर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बिस्तार से जानतें हैं |
Vivo Y200e 5G Specifications :
हम यहाँ पर इस वीवो के स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स जैसे – परफॉर्मन्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, डिज़ाइन और भी कई सारे फीचर्स के बारे में जानतें हैं, निचे दिए गे टेबल में आप इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Smartphone Name | Vivo Y200e 5G |
Price | Rs. 19,999 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 |
Storage | 128 GB (Best in Class) |
Ram | 6 GB Ram (Best in Class) |
Display | 6.67 inches AMOLED |
Back Camera | 50 MP + 2 MP + 2 MP |
Selfie Camera | 16 MP |
Vivo Y200e 5G Performance:
हम यहाँ पर इसके धाकड़ परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 शानदार प्रोसेसर पाया जाता है, जिसमें ओक्टा कोर का CPU दिया गया है | जिसमें 4NM Fabrication दिया गया है साथ में Adreno 613 का ग्राफ़िक्स दिया गया है | इस सभी कॉम्पोनेन्ट को मिलकर इसकी परफॉर्मन्स काफी शानदार हो जाती है |
Vivo Y200e 5G Display:
वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन में 6.67 inches का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है | अगर हम बात करें इस डिस्प्ले के Resolution की तो इसमें 1080 x 2400 pixels का Resolution मिलता है | इसमें 1200 nits की Brightness मिलती है |
Vivo Y200e 5G Design:
Secure yours now! Pre-book the all-new #vivoY200e 5G and experience style like never before. Hurry!
Prebook now. https://t.co/mXwVRsYeO6
*note https://t.co/yCNRLHWPfr#vivoYSeries #ItsMyStyle pic.twitter.com/8hUnXYl7hr
— vivo India (@Vivo_India) February 22, 2024
अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो इसमें एक प्रीमियम डिज़ाइन मिलती है | इस फ़ोन का
Weight 185.5 grams का है , और यह स्मार्टफोन दो कलर ब्लू और ऑरेंज में आता है | साथ में ही यह IP54 Waterproof आता है | इसके सामने की तरफ एक कैमरा और बैक साइड में ट्रिपल कैमरा के साथ एक फ़्लैश लाइट भी दी गई है | इसके कमरे का सेटअप एक चौकोर बॉक्स में किया गया है |
Vivo Y200e 5G Camera:
अगर हम इस फ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50 MP का एक प्राइमरी कैमरा, 2 MP का मार्क कैमरा और 2 MP का एक डेप्थ कैमरा पाया जाता है जो की एक HDR कैमरा है | इस कैमरे का इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 Pixels का मिलता है | इस कैमरा में IOS कण्ट्रोल की सेटिंग दी जाती है |
इसमें एक 16 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है जिसमें हम 1920×1080 पर 30 fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है जो की बहुत ही शानदार है |
Vivo Y200e 5G Storage:
अगर हम इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 GB (Best in Class) इंटरनल स्टोरेज मिलता है जसको आप 1 TB तक एक्सपैंड कर सकतें है | साथ में ही इसमें 6 GB Ram (Best in Class) पायी जाती है |
Vivo Y200e 5G Battery and Charger:
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-Polymer टाइप बड़ी बैटरी मिलती है, जिसका परफॉरमेंस बहुत ही दमदार है | इसी के साथ इसमें 44W का चार्जर मिलता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसके साथ में हमें USB Type-C केबल मिलती है |
Vivo Y200e 5G Network & Connectivity:
इस स्मार्टफोन में हमें दो नैनो सिम स्लॉट मिलता है जोकि 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | साथ में Wi-Fi 4 का सपोर्ट मिलता है और इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है |