खीरा में लगभग 90% पानी पाया जाता है जिससे पानी कमी नहीं होती है
खीरा खाने से डिहाइड्रेशन से राहत मिलती है
खीरे में कम कैलोरी पाया जाता है जिससे खाने से मोटापा काम होता है
खीरा खाने से डायबिटीज को भी आराम मिलता है
अगर आप रोज खीरे का सलाद बनाकर खातें हैं तो आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद करेगा
भूख न लगने पर खीरे के सेवन से भूख बढती है
खीरा शरीर के आंतरिक अंगों और त्वचा की गहराई से सफाई करता है और उनको पोशाक तत्वा देता है
खीरा खाने से पेट की जलन काम होती है और शीतलता प्रदान होती है