आपका भी फोन कर रहा है हैंग तो बचाने के लिए अपनाएं यह 7 तरीके

बहुत लोगों का फ़ोन हैंग होने की वजाह से स्लो चलने लगता है तो लोग परेशां हो जातें हैं 

आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे आपका फोन बहुत फ़ास्ट हो जायेगा 

अगर आप चाहतें हैं की आपका मोबाइल हैंग न हो तो आपको टाइम पर सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा 

अपने फ़ोन से उन आपस को डिलीट करें जिनकी आवश्यकता नहीं होती है

बहुत लोग एक साथ बैकग्राउंड में कई ऍप्स  खोल लेते है जिससे फोन हैंग होने लगता है तो मल्टीटास्किंग से बचें

आपके फ़ोन में जो बभी सॉफ्टवेयर हैं उनको टाइम पर जरूर अपडेट करें, जिससे फोन की रफ़्तार फ़ास्ट होगी

आपको अपने फ़ोन में हमेशा लाइट ऍप्स का इस्तेमाल करें जिससे फोन हैंग नही होगा 

आपको ज्यादा हैवी मीडिया फाइल नहीं रखनी चाहिए, अगर हो तो उसे हटा दें जिससे फोन की रफ़्तार बढ़ जाएगी

फ़ोन को रीस्टार्ट करें जिससे फ़ोन की मेमोरी क्लीन होती है और टेम्पररी फ़ाइलें डिलीट हो