यह एक दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जिसमें 101 kWh की Li-ion टाइप बैटरी मिलने वाली है
इसमें इंजन की मैक्सिमम पावर 663.81 bhp और मैक्सिमम टार्क 838 Nm मिलने वाला है
इस कार की टॉप स्पीड 265 km/h होने वाली है जो लगभग 800 km की रेंज देती है
यह कार 5 सीटर की एक दमदार इलेक्ट्रिक कार होने वाली है
इस कार में एक अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल और लेन कीप असिस्ट दिया जाने वाला है
इस कार में में सेफ्टी के लिए कार के अंदर 7 एयर बैग दिया गया है
कनेक्टिविटी के लिएइस कार में एक ब्लूटूथ, USB इनपुट पोर्ट्स, ऑटो एंड्राइड कारप्ले एप्पल और वायर लेस चार्जिंग दी जाती है
इस कार में Xiaomi Hyper OS टच स्क्रीन दी गयी है जिसकी डिस्प्ले साइज 16.1 इंच है