WhatsApp Transcribe : Whatsapp की तरफ से एक नया फीचर्स को लांच किया जा रहा है जोकि ट्रांसक्राइब वॉयस का बीटा वर्जन है जिसमें बताया जा रहा है की इस नई फीचर्स की मदद से आप वॉइस को टेक्स्ट में बदल सकतें हैं | आइये हम इसके बारे में डिटेल्स में जानतें हैं |
WhatsApp:
व्हाट्सऐप हमेंशा अपने नए नए फीचर्स के ऊपर रिसर्च करके उसको व्हाट्सऐप में लांच करता रहता है | इसी बीच व्हाट्सऐप ने अपने एक बेहद शानदार फीचर को लांच कर दिया है | इस कमल के फीचर की शाहायता से आप किसी भी वॉयस मैसेज को बिना प्ले किए भी टेक्स्ट में कन्वर्ट करके पढ़ पाएंगे कि भेजने वाले ने आपको कौन सा मैसेज सेंड किया है |
मीडिया न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुशार बताया जा रहा है की व्हाट्सऐप के द्वारा इस नए फीचर का नाम ट्रांसक्राइब फीचर बताया जा रहा है | इस फीचर के प्रयोग से यूज़र्स अपने फोन में आये किसी भी वौइस् मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर पढ़ सकतें हैं यदि आपने भी किसी को वॉइस मैसेज भेजा है तो उसको भी टेक्स्ट में बदलकर पढ़ सकतें हैं |
WhatsApp का नया फीचर जल्द आ रहा है:
इसका मतलब यह बताया जा रहा है की कि आप अपने फोन में वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करेंगे और ट्रांसक्राइब फीचर उसी मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर आपके सामने कर देगा | इस शानदार फीचर से यूज़र्स वॉयस नोट को सुने बिना ही मैसेज को आसानी से जान सकता है | इस फीचर से उन लोगों को खास फायदा होने वाला है , जो किसी मीटिंग या किसी जरूरी काम में व्यस्त रहते हैं उस दौरान भी उनको चैटिंग करना पड़ता है | इस फीचर में यह भी बताया जा रहा है की आप स्क्रीनशॉट को भी टेक्स्ट में बदल कर पढ़ सकतें हैं |
बताया जा रहा है की ऐसी परिस्तिथियों में यूज़र्स को वॉयस मैसेज सेंड और रिसीव करके भी उसे टेक्स्ट फॉर्म में बदल कर पढ़ने में अशनि होगी | इस फीचर की जानकारी को व्हाट्सऐप ने अपने अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के माध्यम से स्पॉट किया है | व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Android 2.24.7.8 के बीटा वर्ज़न पर लांच किया गया है | इसको यूज़ करने के लिए बताया जा रहा है की यूजर्स को 150MB का नया ऐप डेटा डाउनलोड करना बहुत ही जरुरी होगा |ऐसा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ट्रांसक्रिप्शन के लिए ही जरुरी होगा |
WhatsApp का यह फीचर एप्पल में पहले से है मौजूद:
न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की अभी फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग मोड में रखा गया है और कुछ चुने हुए बीटा यूज़र्स के लिए ही पेश किया गया है | इस फीचर का नाम ट्रांसक्राइब वॉयस नोट फीचर बताया जा रहा है | WABetaInfo के द्वारा इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किसी के वॉयस मैसेज के साथ उसमें बोली गई बात को अपने-आप टेक्स्ट फॉर्म में कन्वर्ट करता दिखाया जा रहा है |
WhatsApp: Whatsapp में आ रहा है यह नया फीचर्स नए अंदाज में उपयोग कर पीएंगे यूजर्स
Read more:-https://t.co/S7q5z07YSu#WhatsApp #WhatsAppBeta pic.twitter.com/Br3W4tW1M0— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) March 21, 2024