Mtv News भारत

Xiaomi 14 Ultra: धमाकेदार कैमरा और 5300 mAh बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है Xiaomi का यह स्मार्टफोन

Xiaomi 14 Ultra Price in India

Xiaomi 14 Ultra Price: Xiaomi लांच करने जा रहा है अपना एक चार कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन जो की होने वाला है कमाल का, यह फ़ोन अपने प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में आने वाला है आइये हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में बात करते हैं अगर आपको भी पसंद हैं Xiaomi के फ़ोन्स तो बने रहें हमारे साथ इस लेख में |

Xiaomi 14 Ultra Price in India:

Xiaomi 14 Ultra Price in India
Xiaomi 14 Ultra Price in India

 

Xiaomi का यह शानदार स्मार्टफोन जो की है बहुत ही शानदार जिसका लुक है बहुत ही प्रीमियम अगर हम बात करें इस फ़ोन के प्राइस की तो यह स्मार्टफोन Rs. 99,999 प्राइस के साथ आता है | यह फ़ोन थोड़ा सा एक्सपेंसिव है लेकिन इसका लुक और हैंड फील कमाल का है |

Xiaomi 14 Ultra Specifications:

April 12, 2024 (Expected) को लांच होने वाले Xiaomi 14 Ultra के इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन्स हैं कमाल का,आप नीचे दिए गए टेबल में इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Smartphone Name Xiaomi 14 Ultra
Price Rs. 99,999
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Storage 512 GB (Best in Class)
Ram 16 GB (Best in Class) LPDDR5X Ram
Display 6.73 Inch  AMOLED
Back Camera 50MP+50MP+50MP+50MP
Selfie Camera 32 MP
Battery 5300 mAh  Li-Polymer
Charger 90 Watt

 

Xiaomi 14 Ultra Performance:

Performance

 

अगर हम यहाँ पर बात करें इसके परफॉरमेंस के बारे में तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का एक मजबूत प्रोसेसर पाया जाता है जिससे इस फोन की रफ़्तार बानी रहती है | साथ में इसमें Octa core का CPU पाया जाता है | इस फ़ोन में 4 nm का Fabrication मिलता है, और इस फ़ोन में Adreno 750 की शानदार Graphics देखने को मिलती है | यह स्मर्फ्टफोन एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आता है |

Xiaomi 14 Ultra Design:

Design

यह स्मार्टफोन प्रीमियम डिज़ाइन वाले लुक के साथ आता है यह स्मार्टफोन दो कलर में आता है जोकि Black, White हैं इसमें पीछे की तरफ राउंड सेफ में चार कैमरा का सेटअप मिलता है | जिसके कारण इसकी डिज़ाइन और भी शानदार हो जाती है | साथ में ही एक LED फ़्लैश पाया जाता है | अगर हम इसके वेट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 219.8 grams का आता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी Mineral Glass की बानी हुई है | यह स्मार्टफोन वाटर प्रूफ होने के साथ साथ डस्ट प्रूफ भी है | इस स्मार्टपफोन को हम 1.5 मीटर पानी के अंदर लगभग 30 मिनट तक पानी में रख सकतें हैं |

Xiaomi 14 Ultra Display:

इस स्मार्टफोन में में एक 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है | जो की 120 Hz Refresh Rate के साथ आता है, यह डिस्प्ले punch-hole display के साथ आता है | इस डिस्प्ले के Resolution की बात करें तो फ़ोन का Resolution 1440×3200 px (QHD+) पाया जाता हैं यह डिस्प्ले 521ppi के साथ आता है | यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है | इस डिस्प्ले का Aspect Ratio 20:9 का होने वाला है |

Xiaomi 14 Ultra Camera:

Camera

 

इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ राउंड सेफ में चार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें एक 50 MP का Wide Angle, Primary कैमरा, एक 50 MP का Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP का Telephoto Camera और एक 50 MP f/2.5 कैमरा दिया गया है जिसका फीचर्स बहुत ही धमाकेदार है इस कैमरा का Image Resolution 8150 x 6150 Pixels का पाया जाता है | यहा पर अगर हम बात करें फ्रंट कैमरा की तो इसमें 32 MP Wide Angle, Primary Camera दिया गया है | जिसमें हम 3840×2160 @ 30 fps या 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Xiaomi 14 Ultra Battery and Charger:

Battery and Charger

 

अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें 5300 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी मिलती है साथ में एक 90 वाट का चार्जर मिलता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | इस चार्जर से हम 33 मिनट में फ़ोन को 100 % चार्ज कर सकतें है | साथ में इसमें Wireless Charging भी दी गई है जिससे फ़ोन 43 मिनट फ़ोन 100 % चार्ज हो जाता है |

Xiaomi 14 Ultra Storage:

Storage:

 

Xiaomi के इस शानदार स्मार्टफोन में 512 GB (Best in Class) इंटरनल स्टोरेज पाया जाता है | इसके Ram की बात करें तो इसमें 16 GB (Best in Class) LPDDR5X Ram देखने को मिलती है | जिसकी वजह से इसकी परफॉरमेंस और भी ज्यादा बढ़ जाती है |

Xiaomi 14 Ultra Network & Connectivity:

Network & Connectivity:

अगर हम इस मोबाइल की कनेक्टिविटी को देखें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट मिलता जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है, साथ में V5.4 का एक ब्लूटूथ मिलता है | और इसमें wifi7 है USB कनेक्टिविटी C टाइप दी जाती है |

 

Exit mobile version