OPPO F27 Pro Plus Features and Price: OPPO स्मार्टफोन चाइना की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी OPPO का एक मॉडल OPPO F27 Pro Plus इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
OPPO F27 Pro Plus Price in India:
अगर हम बात करें OPPO के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 27,999 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |
OPPO F27 Pro Plus Performance and Storage:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm, और Mali-G68 MC4 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 3.1 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |
OPPO F27 Pro Plus Display and Design:
इस खास स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2412 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 950 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 394 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 % का कंपनी के द्वारा दिया जाता है और टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.65 % का पाया जाता है |
अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Midnight Navy, Dusk Pink हैं | इस फ़ोन का बैक लेदर का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP69 दिया जाता है जिससे फोन पानी में लगभग 30 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |
OPPO F27 Pro Plus Back and Front Camera:
यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 2 MP डेप्थ कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 9000 x 7000 Pixels दिया जाता है | इसमें 2 x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |
OPPO F27 Pro Plus Battery and Charger:
OPPO के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |
इन्हें भी पढ़ें:-