Virat Kohli Deep fake video: Virat Kohli भी हुए Deep fake video के शिकार इसके पहले सचिन तेंदुलकर भी हो चुके हैं नकली वीडियो के शिकार, डीपफेक और आर्टिफीसियल टेक्नोलॉजी के जरिये बनाया जाता है इस नकली वीडियो को |
Contents
Virat Kohli Deep Fake Video:
हम आपको बता देतें हैं की आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी इंसानों को जितना फायदा पहुंचने में मदद कर सकतीं है , उतना ही नुकसान पहुंचने में भी सक्षम है, जिसकी चर्चाएं पूरी दुनिया में की जा रहीं है है | एआई टेक्नोलॉजी की मदद से नकली वीडियो बनाए जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह से नकली वीडियो होते हैं |
एनिमल और पुष्पा जैसी फिल्म में काम करने वाली बहुत ही फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना और भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक वीडियो के शिकार बन चुकें हैं, और अब बताया जा रहा है की विराट कोहली भी इस डीपफेक वीडियो के शिकार बन चुके हैं |
क्या है डीप फेक वीडियो:
Another dangerous misuse of Artificial intelligence technology.
Virat Kohli and Anjana om Kashyap’s Deepfake Edited video clips circulating on social media to promote a gambling app.
Please be cautious of such videos, don’t fall into the trap of these scammers.… pic.twitter.com/v884JxfiUP
— Satya (@_SaySatya) February 18, 2024
हम आपको बता दें की डीपफेक एक ऐसी तकनीक है जिसमे आप AI यानी Artificial intelligence की मदद से वीडियो, तस्वीरों और ऑडियो में फेर बदल कर सकते है . इस तकनीक की मदद से आप किसी दूसरे व्यक्ति की फ़ोटो या वीडियो पर किसी और का चेहरा लगाकर उसे पूरी तरह से बदल भी सकते है, उसमें उपयोग की गई ऑडिओ को भी एकदम हूबहू जसकी तरह आवाज भी बना सकतें हैं |
आज कल इस टेक्निक का बहुत ही ज्यादा गलत उपयोग किया जा रहा है किसी की भी फेक वीडियो बना पर साइबर क्रिमिनल इसका उपयोग कर रहें हैं | जिसमें कई नाम सामने आएं हैं जिनके फेक वीडियो बनाकर गलत इस्तेमाल कर रहें है | जसमें पहले सचिन तेंदुलकर और रश्मिका मंधाना इसका शिकार बनाया गया था, और अब बताया जा रहा है की विराट कोहली भी इसका शिकार हो गए है |
विराट कोहली की डीप फेक वीडियो:
हम आपको बता दें की सोशल मीडिया पर Virat Kohli का एक नकली वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में विराट को एक सट्टेबाजी ऐप का प्रमोशन करते हुए दिखाया जा रहा है | साइबर क्रिमिनल ने एआई से बनने वाली डीपफेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके इस वीडियो को बनाया है, जिसमें पहली बार में देखने पर लगता है कि सच में विराट कोहली उस बेटिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन करतें दिखाई दे रहें हैं |
इस प्रमोशनल वीडियो को और भी ज्यादा ज्यादा विश्वसनीय बनाने के लिए साइबर अपराधियों ने इस वीडियो को एक न्यूज़ शो का हिस्सा बनाया है, जो की एक हिंदी चैनल पर चल रहा है.
जिस वीडियो की शुरुआत में हिंदी न्यूज़ चैनल के एंकर के द्वारा बताया बेटिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जाता है, और फिर बाद में विराट कोहली की वीडियो दिखनी शुरू हो जाती है | इसका मतलब है कि साइबर अपराधियों के द्वारा विराट कोहली और न्यूज़ एंकर दोनों का नकली वीडियो बनाया गया है जिसमें वह दोनों किसी बेटिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन करतें दिख रहें हैं जिससे विराट कोहली के फैन्स को लगे की वह प्रमोशन विराट कर रहें हैं | और लोग उस बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ जाए और फिर यूज़र्स के साथ धोखाधड़ी की जा सके |
सचिन तेंदुलकर की डीप फेक वीडियो:
हम आपको बता दें की इसके पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी हो चुकें हैं इस वीडियो के सीकर जिसमे उनकों भी एक मनी मेकिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन करते हुए दिखाया गया था , लेकिन फिर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से खुद अपनी डीपफेक वीडियो को शेयर करके बताया था कि यह एक नकली वीडियो है |
नकली वीडियो की पहचान क्या है:
सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट को शेयर करते हुवे बताया है की इस तरह की नकली वीडियो को पहली नज़र में कोई नहीं पहचान सकता है लेकिन यदि आप ध्यान से बार-बार वीडियो देखेंगे तो खुद समझ जाएंगे कि इस वीडियो में कुछ गलत है | डीपफेक वीडियो को पहचानने के लिए आपको वीडियो में दिख रहे इंसान के द्वारा किये गए एक्सप्रेशन्स को बार-बार गौर से देखना होगा, और फिर आप ऐसी वीडियो की पहचान कर सकतें हैं |