Asus TUF F15: जानिए लोगों के लिए यह लेपटॉप क्यों है खास और क्या है इसके दमदार फीचर्स

Asus TUF F15: जैसा की हम सभी जानतें हैं कि आसुस के एक से बढ़कर एक गेमिंग लैपटॉप मार्केट में लांच करती है, हम आपको आसुस के एक ऐसी गेमिंग लैपटॉप के बारे में बताने जा रहें है जो बहुत ही कम प्राइस के साथ मिलता है | यह लैपटॉप गेमर के लिए होने वाला है बहुत ही खास अगर आप भी एक गेमर हैं और एक अफोर्डेबल लैपटॉप लेना चाहतें हैं तो हमारे साथ बनें रहें आइए हम यहाँ पर इसके दमदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देतें हैं |

Asus TUF F15 Price in India:

Asus TUF F15 Price in India
Asus TUF F15 Price in India (Image Source by Asus Oficial Website)

 

आसुस ब्रांड का यह लैपटॉप Windows 11के साथ आता है जिसकी कीमत ₹49,990 हैं यह एक मिडरेंज का प्रीमियम लैपटॉप है जो की गेमर के लिए है बहूत ही खास |

Asus TUF F15 Specifications:

आसुस के इस लैपटॉप का मॉडल नाम TUF F15 FX506HF-HN024W है जिसके स्पेसिफिकेशन्स हैं लाजवाब जिसको आप नीचे दिए टेबल में आसानी से पूरा जान सकतें हैं |

Brand and Model Asus TUF F15
Price ₹49,990
Operating System Windows 11
Display 15.6 Inch display
Processor 10th Gen  Intel Core i5-10200H
Memory 8 GB  LDDR4
Storage 512 GB SSD
Battery 3 Cell Li-Ion
Warranty 1 Year

 

Asus TUF F15: General Information:

आसुस का यह लैपटॉप 24.5 mm thickness के साथ आता है जिसका Dimensions(WxDxH) 359 x 256 x 24.7 mm के साथ इसका वेट 2.3 kg का है | इस लैपटॉप का कलर ब्लैक प्लास्टिक है | जो एक साल वारंटी के साथ आता है |

Asus TUF F15: Display:

अगर हम बात करें इस दमदार लैपटॉप के डिस्प्ले की तो इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले पाया जाता है जो 1920 x 1080 Pixels रेजुलेशन और 141 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz पाया जाता है | अगर हम बात करें इस दमदार फीचर्स के बारे में तो इसमें फुल HD आईपीएस लेवल पाया जाता है इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 पाया जाता है जिसका Brightness 250 nits देखने को मिलता है यह एक टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है |

Asus TUF F15: Performance and Storage:

Performance and Storage (2)
Performance and Storage (2)

 

इस लैपटॉप की परफॉरमेंस को दमदार बनाने के लिए इसमें एक 10th Gen का Intel Core i5-10200H प्रोसेसर दिया जाता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 Ghz है | इसमें एक NVIDIA GeForce GTX 1650 का ग्राफ़िक्स प्रोसेसर पाया जाता है | इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512 GB की SSD मिलती है |

Asus TUF F15: Memory:

आसुस के इस लैपटॉप में 8 GB का LDDR4 टाइप रैम दी जाती है जिसकी स्पीड 2933 Mhz पायी जाती है इसमें दो मेमोरी स्लॉट दिया गया है तो आप इसे लगभग 16 GB तक एक्सपैंड कर सकतें हैं | इसमें मेमोरी लेआउट 2*4 Gigabyte का देखने को मिलता है |

Asus TUF F15: Battery and Networking:

अगर हम बात करें इसके बैटरी की तो इसमें 3 Cell वाली Li-Ion टाइप की बैटरी दी जाती है | इसमें एक 150 W का अडॉप्टर पाया जाता है इस बैटरी की लाइफ की बात करें तो इसकी लाइफ 8 Hrs की पायी जाती है | अगर हम बात करें इसके नेटवर्किंग की तो इसमें 802.11की वायर लेस्स लेन पायी जाती है | इसमें एक ब्लूटूथ 5.2 वर्जन और एक Wi-Fi Version6 पाया जाता है |

Asus TUF F15: Ports and Multimedia:

Ports and Multimedia
Ports and Multimedia

 

इस लैपटॉप में एक USB 2.0 पोर्ट, एक Ethernet Ports, एक हैडफ़ोन जैक और एक माइक्रोफ़ोन जैक पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके मल्टीमीडिया की तो इसमें एक वेब कैमरा पाया जाता है जिससे 720 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें है | इस लैपटॉप में डुअल स्पीकर दिया जाता है और साथ में एक इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन देखने को मिलता है |

Asus TUF F15: Other and Peripherals:

इसमें एक बैकलाइट कीबोर्ड दिया जाता है यह लैपटॉप 1 साल के वारंटी के साथ आता है | अगर हम इसके पैकेज की बात करें तो इसमें लैपटॉप के साथ पावर अडॉप्टर, यूजर गाइड, वारंटी डाक्यूमेंट मिलता है |

Read more

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now