Contents
Asus ROG Phone 8 Pro :
Asus के द्वारा आने वाला यह फ़ोन वायरलेस चार्जींग के साथ है यह एक गेमिंग फ़ोन है जो की Aero Active Cooler X के साथ आता है जो की बहुत ही शानदार है फ़ोन का साइड फ्लैट है इस फोन की प्राइस 100000 है अगर आप भी Asus गेमिंग पहिने के दीवाने हैं तो बने रहिये हमारे साथ |
🍄 Asus ROG Phone 8 Pro Stock Wallpapers.
💥 Get ready to level up your phone’s look with the ASUS ROG Phone 8 Pro stock wallpapers. Download all 18 gaming-centric wallpapers now!#Wallpapers #rogphone8 https://t.co/pTA4tgvS31
Download:https://t.co/IoYy0l4MU7 pic.twitter.com/TpEz6shl1N— Stock Wallpapers Land (@WallpapersStock) February 2, 2024
Phone Design :
इस फ़ोन का लुक काफी बढिया है इसकी साइड फ्लैट है | यह हैंड में बहुत अच्छा फील होता है, इसका फॉर्म फैक्टर बहुत ही बढ़िया है इस फ़ोन में पीछे की तरफ एनिमे मैट्रिक्स भी आता है | इस फ़ोन आगे की तरफ गोर्रिल्ला ग्लाश प्रोटेक्शन है प[ीचे की तरफ भी है और इस फ़ोन में कूलर भी साथ में आता है| यह एक गेमिंग फ़ोन है | इस फ़ोन का वेट 225 ग्राम है यह फ़ोन दो कलर में आता है Rebel Grey, Phantom Black. यह फ़ोन डस्ट प्रूफ है |
Performance :
अगर हम इस फ़ोन की परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 को प्रोसेसर पाया जाता है जो की बहुत ही दमदार प्रोसेसर है इसमें ओक्टा कोर का GPU पाया जाता है, और इस फ़ोन में बहुत ही शानदार लेटेस्ट रैम LPDDR5X पाया जाता है |
Display :
इस फ़ोन में Flexible AMOLED डिस्प्ले पाया जाता है जोकि बहुत दमदार है, अगर हम बात करे स्क्रीन साइज की तो इसकी स्क्रीन 6.78 ” (17.22 cm) देखने को मिलती हैं | इस फ़ोन के स्क्रीन की रेज़लुशन 1080 x 2400 pixels का है, इस स्क्रीन के प्रोटेक्शन में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास लगा होता है जो की इसकी स्क्रीन को अच्छी प्रोटेक्शन प्रदान करता है |
Camera :
अगर हम इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा पाया जाता है जिसमे Wide Angle, Camera 50 MP, Ultra-Wide Angle Camera 13 MP और Telephoto Camera 13 MP पाया जाता है वही पर अगर हम फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें Wide Angle, Primary Camera 32 MP पाया जाता है |
Battery & Charger :
अगर हम बात करे इसके बैटरी की तो इस फ़ोन में 5500 mAh की Li-Polymer बैटरी पायी जाती है | इस फ़ोन में 15 वाट का वायरलेस चार्जर भी पाया जाता है | इसमें USB टाइप C पाया जाता है जिसमे 65W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो 39M में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है |
Storage :
यह फ़ोन 16GB रैम और 512 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आती है जो की बहु ही दमदार है इस फोन में LPDDR5X टाइप रैम पायी जाती है |
Network & Connectivity :
अगर हम इस फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो 5G सिम स्लॉट पाया जाता है जो 5G बैंड को सपोर्ट करता है |
Phone Price in India :
अगर हम इस फ़ोन के प्राइस की बात करें तो यह फ़ोन 100000 में इंडिया में आने वाला है जो की बहुत ही एक्सपेंसिव होने वाला है |