Butter Khichdi Recipe: घर पर इस तरह बनाएं होटल जैसी बटर खिचड़ी, उंगलियां चाटते रह जायेंगे लोग

Butter Khichdi Recipe: अगर आप भी खिचड़ी खाने के शौकीन हैं तो घर पर बनायें खिचड़ी की यह स्पेशल और लाजवाब डिश | अगर आप यह डिश घर पर बनाना चाहते हैं, तो अब आप कम समय में टेस्टी चटाकेदार होटल जैसी Butter Khichdi बनाकर रेडी कर सकते हैं |

Butter Khichdi Recipe:

Butter Khichdi Recipe
Butter Khichdi Recipe (Image Sourec by Freepik.com)

अगर आप भी घर पर सिंपल खिचड़ी खा खाकर दिमाग हो गया है खराब, तो यह खबर आपके लिए है | अब आप कम समय में टेस्टी चटाकेदार बटर खिचड़ी बनाकर रेडी कर सकते हैं | आज हम आपको इसकी ऐसी जबरदस्त रेसिपी बताने वाले हैं , जिसे फॉलो कर आप कुछ स्पेशल और नया खा सकते हैं | बटर खिचड़ी एक ऐसी डिश है, जिसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई बेहद पसंद करता है | ऐसे में अगर आप भी स्पेशल और लाजवाब डिश बनाना चाहते हैं, तो इस खास रेसिपी को फॉलो करें |

टेस्टी बटर खिचड़ी बनाने की विधि:

Ingredients to make Butter Khichdi
Ingredients to make Butter Khichdi
  • टेस्टी बटर खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मूंग की दाल और चावल दोनों को अच्छी तरह साफ पानी से दो से तीन बार धोना होगा | इसके बाद आप थोड़ी देर के लिए इन दोनों चीजों को पानी में भिगोकर रख दें. अब भिगोई हुई दाल को और चावल को कुकर में डाल दे |
  • इसके बाद कुकर में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और बाकी अपनी स्वाद अनुसार मसाले डाल दें | इसमें पानी की मात्रा थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए. जब कुकर से तीन या चार सिटी आ जाएं, तब तक आप एक पैन में घी गर्म करें | इसमें जीरा और हींग डालना न भूलें |
  • जब जीरा अच्छी तरह तड़क जाए, तो इसमें हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डाल दें | आप अगर चाहे तो इसमें बारीक कटे प्याज या टमाटर भी डाल सकते हैं | अब आप सभी भुने हुए मसाले को कुकर में डाल दे और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें |

रखें इन खास चीजों का ध्यान:

Keep these special things in mind
Keep these special things in mind

 

अब इस खिचड़ी को एक बाउल में निकालें और इसमें बारीक कटी हुई धनिया पत्ती और नींबू का रस डालकर इसे सर्वे कर सकते हैं | अगर आप अपनी खिचड़ी को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो अपनी पसंद के हिसाब से कुछ सब्जियों डाल सकते हैं |

अगर आप दही पसंद करते हैं, तो खिचड़ी के साथ दही मिलकर भी उसे खा सकते हैं | अगर आप इस खिचड़ी के टेस्ट को बढ़ाना चाहते हैं, तो ऊपर से घी या मक्खन भी डाल सकते हैं | इससे आपकी खिचड़ी और ज्यादा स्वादिष्ट लगने लगेगी |

इन्हें भी पढ़ें:-

Select Achari Paratha: नाश्ते में बनाएं इस तरह से अचार के मसाले वाला चटपटा पराठा उँगलियाँ चाटते रह जाएंगें लोग

Select INSTANT UNIQUE Veg Biryani: झटपट बिरयानी बनाने के अपनाएं यह तरीका उँगलियाँ चाटते रह जयएंगे लोग

Coconut Modak Recipe: घर में बनाएं बाजार जैसे टेस्टी ‘गरी के मोदक

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now