Low Maintenance Cars Under 20 Lakh: अगर आप भी अपने कार के मेंटेनेंस से हैं परेशान तो मेंटेनेंस को कम करने के लिए अपने घर लेकर आएं यह टॉप 3 कार,(Low Maintenance Cars Under 20 Lakh) जिनको खरीदने के साथ ही गाड़ी की मेंटेनेंस का खर्चा भी काफी होता है | वहीं ऐसे में भारतीय बाजार में कौन सी कारें हैं, जिनके रखरखाव का खर्च कम होता है |
Contents
Low Maintenance Cars Under 20 Lakh:
लोग बिना ध्यान दिए महंगी से महंगी कार खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उनको मेंटेनेंस का ज्यादा से ज्यादा खर्चा उठाना पड़ता है | आप लोगों का कार खरीदने में तो खर्चा होता ही है | वहीं गाड़ी खरीदने के बाद भी खर्च काफी बढ़ जाता है | ऐसे में में हम आपके लिए देश की 3 बेहतरीन कार लेकर आएं हैं, जिनमें रखरखाव का खर्च काफी कम होता है | चलिए जानते हैं ऐस ही कारों के बारे में, जिनमें मेंटेनेंस का खर्च कम आता है |
Low Maintenance कारें:
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती चली जा रही है | ये इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तुलना में महंगी हैं, लेकिन इनके रखरखाव का खर्च ICT वेरिएंट्स की तुलना में कम है | लो मेंटेनेंस कारों की लिस्ट में टाटा कर्व ईवी, MG ZS EV और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का नाम शामिल है |
Tata Curvv EV:
टाटा कर्व ईवी इसी साल 7 अगस्त के दिन भारतीय बाजार में पेश की गई है | जो एक बहुत ही दमदार कार है इस कार के एसयूवी सेगमेंट में मोस्ट प्रीमियम ईवी कहा जा सकता है | ये कार दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में दिया गया है | इस कार में लगे 45 kWh के बैटरी पैक 430 किलोमीटर की रेंज प्रदान करतें हैं | वहीं इसके 55 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है | टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है |
Mahindra XUV 400:
महिंद्रा XUV 400 एक बहुत ही शानदार कार है जिसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी बहुत कम है | महिंद्रा की ये कार भी दो बैटरी पैक के साथ आती है | इस कार में दिए 34.5 kWh के बैटरी पैक से 359 किलोमीटर की रेंज मिलती है | वहीं 39.4 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है | महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है |
MG ZS EV:
एमजी मोटर की ZS EV का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है | ये कार 50.3 kWh के बैटरी पैक के साथ दी जाती है, जिससे इस कार से सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की दूरी तय की क्षमता दी जाती है | ये कार केवल 8.5 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है | इस इलेक्ट्रिक कार में पांच लोगों के बैठने की सुविधा है. MG ZS EV की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू है |
इसे पढ़ें:-
Bajaj Pulsar 150 Specifications: चार्मिंग लुक और खास फीचर्स के साथ आती है यह शानदार बाइक