Low Maintenance Cars Under 20 Lakh: लो मेंटेनेंस पर खरी उतरतीं हैं यह टॉप 3 कार

Low Maintenance Cars Under 20 Lakh: अगर आप भी अपने कार के मेंटेनेंस से हैं परेशान तो मेंटेनेंस को कम करने के लिए अपने घर लेकर आएं यह टॉप 3 कार,(Low Maintenance Cars Under 20 Lakh) जिनको खरीदने के साथ ही गाड़ी की मेंटेनेंस का खर्चा भी काफी होता है | वहीं ऐसे में भारतीय बाजार में कौन सी कारें हैं, जिनके रखरखाव का खर्च कम होता है |

Low Maintenance Cars Under 20 Lakh:

Low Maintenance Cars Under 20 Lakh
Low Maintenance Cars Under 20 Lakh

 

लोग बिना ध्यान दिए महंगी से महंगी कार खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उनको मेंटेनेंस का ज्यादा से ज्यादा खर्चा उठाना पड़ता है | आप लोगों का कार खरीदने में तो खर्चा होता ही है | वहीं गाड़ी खरीदने के बाद भी खर्च काफी बढ़ जाता है | ऐसे में में हम आपके लिए देश की 3 बेहतरीन कार लेकर आएं हैं, जिनमें रखरखाव का खर्च काफी कम होता है | चलिए जानते हैं ऐस ही कारों के बारे में, जिनमें मेंटेनेंस का खर्च कम आता है |

Low Maintenance कारें:

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती चली जा रही है | ये इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की तुलना में महंगी हैं, लेकिन इनके रखरखाव का खर्च ICT वेरिएंट्स की तुलना में कम है | लो मेंटेनेंस कारों की लिस्ट में टाटा कर्व ईवी, MG ZS EV और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार का नाम शामिल है |

Tata Curvv EV:

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

 

टाटा कर्व ईवी इसी साल 7 अगस्त के दिन भारतीय बाजार में पेश की गई है | जो एक बहुत ही दमदार कार है इस कार के एसयूवी सेगमेंट में मोस्ट प्रीमियम ईवी कहा जा सकता है | ये कार दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में दिया गया है | इस कार में लगे 45 kWh के बैटरी पैक 430 किलोमीटर की रेंज प्रदान करतें हैं | वहीं इसके 55 kWh के बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है | टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है |

Mahindra XUV 400:

Mahindra XUV 400
Mahindra XUV 400

 

महिंद्रा XUV 400 एक बहुत ही शानदार कार है जिसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी बहुत कम है | महिंद्रा की ये कार भी दो बैटरी पैक के साथ आती है | इस कार में दिए 34.5 kWh के बैटरी पैक से 359 किलोमीटर की रेंज मिलती है | वहीं 39.4 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है | महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से शुरू है |

MG ZS EV:

MG ZS EV
MG ZS EV

 

एमजी मोटर की ZS EV का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है | ये कार 50.3 kWh के बैटरी पैक के साथ दी जाती है, जिससे इस कार से सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की दूरी तय की क्षमता दी जाती है | ये कार केवल 8.5 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है | इस इलेक्ट्रिक कार में पांच लोगों के बैठने की सुविधा है. MG ZS EV की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू है |

इसे पढ़ें:-

Bajaj Pulsar 150 Specifications: चार्मिंग लुक और खास फीचर्स के साथ आती है यह शानदार बाइक

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now