Minor Demt Account: आपको बता दें की शेयर बाजार में अब आप अपने बच्चों का भी दमाते अकाउंट खुलवा सकतें हैं, शेयर बाजार में बच्चों का माइनर डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए बच्चों के साथ पैरेंट्स की भी केवायसी होती है |
Contents
Minor Demat Account खुलवाने का नियम:
हम आपको बता दें की शेयर बाजार में निवेशकों की दिन प्रति दिन संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है. इकोनॉमी की तेजी से बढ़ती हुई रफ्तार का लाभ लेने के लिए हर कोई उत्साहित है देश में जिस तेजी से डीमैट अकाउंट (Demat Account) की संख्या बढती चली जा रही है वो भी यही कहानी बयान करते हैं |
इस डीमैट अकाउंट की एक और बहुत ही बड़ी खासियत है इस खाते को खोलने के लिए आपको बालिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है | आप अपने बच्चे के नाम पर भी माइनर डीमैट अकाउंट (Minor Demat Account) खुलवा सकते हैं| आइए हम आपको इस संबंध में सभी नियम कायदों की पूरी जानकारी बता देतें हैं | की क्या है नियम और कानून |
सेबी के द्वारा दी गई है मंजूरी:
If @zerodhaonline can do this (allowing minor demat account to buy shares by parents), why @MrMotilalOswal @MotilalOswalLtd can’t allow it? @IndiaSebi what’s guideline? https://t.co/u3NAnaJcpF
— PRUTHVIRAJ पृथ्वीराज (@prittss) January 27, 2024
शेयर मार्केट (Share Market) रेगुलेटर सेबी (SEBI) में 18 साल से कम उम्र में भी आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकतें हैं | हालांकि, हम आपको बता दें की नाबालिग बेटा या बेटी इस अकाउंट का उपयोग नहीं पाएंगे | अकाउंट उसके माता-पिता के द्वारा अकाउंट को चलाया जा सकता है |
हम आपको बता दें की जब बच्चे की उम्र 18 हो जाएगी उसके बाद वह अपना अकाउंट खुद उपयोग कर सकेगा. बच्चों का Minor Demat Account खोलने के लिए पेरेंट्स अपना बैंक अकाउंट भी लगा सकते हैं | लेकिन , शेयर बिक्री का पैसा माइनर बैंक अकाउंट में ही जा सकता है |हम आपको बता दें की शेयर, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और लिस्टेड बॉन्ड्स में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट का होना बहुत ही जरुरी है |
बच्चे और अभिभावक के डाक्यूमेंट लगेंगे:
आइए यहाँ पर हम आपको Minor Demat Account को खोलने के नियम को पुरे डिटेल्स में बता देतें हैं | आपको इस डीमैट अकाउंट को खोलने के लिए कोई न्यूनतम उम्र नहीं निर्धारित की गई है | इस अकाउंट को ज्वॉइंट अकाउंट के रूप में नहीं खोला जा सकता है |
इसमें Minor Demat Account खोलते समय बच्चे और गार्जियन दोनों के डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है | एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज देना होता है . इसके साथ में ही बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र की भी आवश्यकता पड़ती है | अगर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र पर माता-पिता के नाम नहीं हैं तो बच्चे का पासपोर्ट, बाल आधार, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट या बोर्ड की मार्कशीट का भी उपयोग किया जा सकता है |
इन एकाउंट्स से शेयर सिर्फ बेचे जा सकते हैं:
हम आपको बता दें की बच्चों का माइनर डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए बच्चे का ही बैंक अकाउंट ही लगता है | माइनर डीमैट अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं होनी चाहिए. पैरेंट्स को भी फॉर्म पर अपने सिग्नेचर को करना पड़ेगा साथ ही माइनर डीमैट अकाउंट की केवायसी भी करानी होती है | माइनर की फोटो के साथ पैरेंट्स को भी केवायसी फॉर्म पर साइन करने की जरुरत होती है |
हम आपको याद दिला दें की माइनर अकाउंट पर शेयर खरीदे नहीं जा सकते सिर्फ इन्हें यहाँ पर बेचा ही जा सकता है| हालांकि, पैरेंट्स द्वारा उन्हें शेयर गिफ्ट के रूप में दिए जा सकते हैं, और न ही इस अकाउंट से आप इंट्रा डे ट्रेडिंग कर सकतें हैं |
1 thought on “Minor Demat Account: अब आप अपने बच्चों का अभी खोल सकतें हैं डीमैटअकाउंट जानिए प्रोसेस-नियम-शर्तें-लाभ जैसा सब कुछ”