Moto G54: मोटोरोला का यह फ़ोन एक बहुत ही शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोन है | जो की अपने दमदार परफॉर्मन्स के साथ आता है | यहाँ पर हम इसके शानदार स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले है यदि आपको भी मोटोरोला स्मार्टफोन के फैन हैं तो बने रहें हमारे साथ |
Contents
Moto G54 Price in India:
एंड्राइड वर्जन 13 के साथ आने वाले इस फ़ोन की प्राइस ₹15,698 है इस फ़ोन यह एक बजट फ़ोन है इस फ़ोन का हैंडफील बहुत ही कमाल का है, और लुक भी है शानदार |
Moto G54 Specifications:
प्रीमियम लुक के साथ आने वाला यह मोटोरोला का स्मार्टफोन बहुत ही लाजवाब है इसके स्पेसिफिकेशन्स शानदार है जिसको आप निचे दिए गए टेबल में पूरा जान सकतें हैं |
Smartphone Name | Moto G54 |
Price | ₹15,698 |
Processor | MediaTek Dimensity 7020 |
Storage | 128GB |
Ram | 8GB LPDDR5 Type |
Display | 6.5 Inch, IPS LCD Type |
Back Camera | 50MP + 8MP |
Selfie Camera | 16MP |
Battery | 6000 mAh, Li-Polymer Type |
Charger | 30W |
Moto G54 Design:
Moto G54 Specifications: मोटोरोला के G54 मॉडल के दीवाने हैं लोग जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारे में
Read more:-https://t.co/S7q5z08wI2#motorola #MotoG54 pic.twitter.com/b6i5bvxGc8— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) April 5, 2024
मोटोरोला का यह शानदार स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन पांच कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Black, Blue, Green, Midnight Blue, Mint Green, Pearl Blue है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है | इस फ़ोन की Thickness 8.8 mm, Height 161.5 mm, Width 73.8 mm पाया जाता है |
पीछे की तरफ एक चौकोर बॉक्स में दो कैमरा मिलता है साथ में एक फ़्लैश LED पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी प्लास्टिक के बिल्ड मैटेरियल की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Splash proof, IP52 प्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आता है | साथ में यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है | इस फ़ोन का Weight 192 grams का मिलता है |
Moto G54 Display:
इस फ़ोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1080×2400 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 405 ppi का पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है | इस फ़ोन का एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 86 % का ब्रांड के द्वारा क्लेम किया जाता है | इस डिस्प्ले में Capacitive Touchscreen, Multi-touch जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं |
Moto G54 Performance:
इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ MediaTek Dimensity 7020 का प्रोसेसर दिया जाता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 6 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में IMG BXM-8-256 का दमदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है
Moto G54 Camera:
यह फ़ोन डुअल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो इसमें 8x Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detectionTouch to focus जैसे फीचर्स पाए जातें हैं |
अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 16 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है इस कैमरे से 11920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |
Moto G54 Storage and Ram:
यह फ़ोन 128GB (Best in Class) के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 पाया जाता है | जिसको आप लगभग 1 TB तक एक्सपैंड कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5 टाइप का शानदार Ram देखने को मिलता है |
Moto G54 Battery and Charger:
इस फ़ोन के शानदार बैकअप के लिए इसको 6000 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी से लैश किया गया है जोकि Removable नहीं है | इसमें 30W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |
Moto G54 Network & Connectivity:
इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi वर्जन 5 पाया जाता है साथ में एक v5.1 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |