Motorola Edge 50 Pro 5G: मोटोरोला का यह फ़ोन एक बहुत ही शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोन है | जो की अपने दमदार परफॉर्मन्स के साथ आने वाला है | यहाँ पर हम इसके शानदार स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले है यदि आपको भी मोटोरोला स्मार्टफोन के फैन हैं तो बने रहें हमारे साथ |
Contents
- Motorola Edge 50 Pro 5G in India:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Specifications:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Design:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Display:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Performance:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Camera:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Storage and Ram:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Battery and Charger:
- Motorola Edge 50 Pro 5G Network & Connectivity:
Motorola Edge 50 Pro 5G in India:
एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस फ़ोन की प्राइस ₹29,999 है | यह एक बजट फ़ोन है इस फ़ोन का हैंडफील बहुत ही कमाल का है, और लुक भी होने वाला है प्रीमियम |
Motorola Edge 50 Pro 5G Specifications:
प्रीमियम लुक के साथ आने वाला यह मोटोरोला का स्मार्टफोन बहुत ही लाजवाब है इसके स्पेसिफिकेशन्स शानदार है जिसको आप निचे दिए गए टेबल में पूरी तरह से जान सकतें हैं |
Smartphone Name | Motorola Edge 50 Pro 5G |
Price | ₹29,999 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Storage | 256 GB (Best in Class) |
Ram | 8 GB, LPDDR5 Type |
Display | 6.7 Inch P-OLED |
Back Camera | 50 MP + 13 MP + 10MP |
Selfie Camera | 50MP |
Battery | 4500 mAh |
Charger | 50W |
Motorola Edge 50 Pro 5G Design:
Motorola Edge 50 Pro 5G:मोटोरोला के इस मॉडल का लोग कर रहें हैं बेसब्री से इंतज़ार
Read more:-https://t.co/S7q5z07YSu#MotorolaEdge50Pro #Motorola pic.twitter.com/zuav218UiK— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) April 6, 2024
मोटोरोला का यह शानदार स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Black, Purple, Silver है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है | इस फ़ोन की Thickness 8.19 mm, Height 161.23 mm, Width 72.4 mm पाया जाता है |
पीछे की तरफ एक चौकोर बॉक्स में तीन कैमरा मिलता है साथ में एक फ़्लैश LED पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी Back: Silicone Vegan Leathe के बिल्ड मैटेरियल की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए Water resistant IP68 प्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे यह फोन पानी में गिराने के बाद 30 मिनट तक पानी में रह सकतरा है साथ में यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है | इस फ़ोन का Weight 186 grams का होने वाला है |
Motorola Edge 50 Pro 5G Display:
इस फ़ोन में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलने वाला है है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है साथ में 1220×2712 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाने वाला है, इस डिस्प्ले का Pixel Density – 444 ppi का मिलने वाला है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है | इस फ़ोन का एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 90.75 % का ब्रांड के द्वारा क्लेम किया जाता है | इस डिस्प्ले में Capacitive Touchscreen, Multi-touch जैसे शानदार फीचर्स दिया जाने वाला है |
Motorola Edge 50 Pro 5G Performance:
इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा धाकड़ बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया जाने वाला है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाने वाला है | इसमें 6 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 720 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाने वाला है |
Motorola Edge 50 Pro 5G Camera:
यह फ़ोन ट्रिपल धमाकेदार कैमरा के साथ आने वाला है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मैक्रो कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा पाया जाने वाला है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश दिया जाने वाला है | अगर हम बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detectionTouch to focus जैसे फीचर्स पाए जातें हैं | इसमें स्लो मिशन में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |
अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है इस कैमरे से 11920×1080 @ 30 fps 1280×720 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं | इसमें एक क्वाड पिक्सल ऑटोफोकस दिया जाने वाला है |
Motorola Edge 50 Pro 5G Storage and Ram:
यह फ़ोन 256 GB (Best in Class) के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR5 टाइप का शानदार Ram देखने को मिलता है |
Motorola Edge 50 Pro 5G Battery and Charger:
इस फ़ोन के शानदार बैकअप के लिए इसको 4500 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी से लैश किया गया है जोकि Removable नहीं है | इसमें 50W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |
Motorola Edge 50 Pro 5G Network & Connectivity:
इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi-Fi 6E पाया जाता है साथ में एक v5.4 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |