Numbness of hands and feet in winter: सर्दियों में आपके भी हाथ-पैर हो जाते हैं सुन्न, Numbness को दूर करेंगे ये Home Remedies

Numbness of hands and feet in winter: अगर आपको बार-बार सुन्नपन की समस्‍या हो रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। हालांकि कुछ घरेलू उपायों (Winter Numbness Remedies) को अपनाकर इससे अस्थायी रूप से राहत मिल सकती है लेकिन ये द‍िक्‍कत लगातार बनी रहे ताे किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। आपको ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आप सही रूटीन अपना सकते हैं।

Numbness of hands and feet in winter:

Numbness of hands and feet in winter
Numbness of hands and feet in winter

 

क्‍या आपकाे भी ठंड के दिनों में बैठे-बैठे या अचानक लगता है क‍ि हाथ-पैर सुन्‍न (Numbness Prevention Tips) हो गए हैं। या झनझनाहट महसूस होती है। यह तब होता है जब शरीर के किसी भी हिस्से में ब्‍लड सर्कुलेशन कम हो जाता है या नसों पर दबाव पड़ता है। वैसे तो ये एक से दो म‍िनट का होता है, लेक‍िन अगर आपको समस्‍या बार-बार हो रही है तो ये क‍िसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए।

आप कुछ घरेलू उपायों (Winter Numbness Home Remedies) की मदद से इससे राहत पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुन्‍नपन की समस्‍या से न‍िजात (Winter Health Tips For Numbness) द‍िलाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

क्‍या होता है सुन्‍नपन:

What is numbness
What is numbness

 

जब कई सारे अंगों तक ठीक तरह से ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाता या ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता है तो झनझनाहट या सुन्‍नपन की समस्‍या होने लगती है। वैसे हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, थायराइड और डायबिटीज के मरीजों को भी अकसर यह समस्या होती रहती है।

गर्म तेल से करें माल‍िश:

अगर आपको हाथ और पैरों में सुन्‍नपन की समस्‍या है तो आपको गर्म सरसों के तेल से माल‍िश करना चाह‍िए। इससे हमारे शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक से हो पाता है। हड्डियों में भी ताकत भी आती है। मालिश के लिए सरसों के अलावा आप नारियल का तेल भी चुन सकती हैं। मालिश ऊपर से नीचे की तरफ ही होनी चाहिए।

सुन्‍नपन की समस्‍या को दूर करने में गर्म पानी काफी मददगार माना जाता है। गर्म पानी से सिंकाई करने पर दर्द को कम करने में मदद मि‍लती है। आप एक साफ कपड़ा गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें। इसे सुन्न वाले हिस्से पर 5-10 मिनट तक रखें रहें या जब तक इसमें गर्माहट बनी रहे। यह नसों को आराम देता है और ब्‍लड सर्कुलेशन काे बेहतर करता है।

हल्‍दी वाला दूध कारगर:

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के ल‍िए सुरोजाना हल्दी वाला दूध पीना चाह‍िए। इससे सुन्‍नपन की समस्‍या को दूर करने में मदद मि‍लती है। साथ ही हल्दी मिला दूध संक्रामक बीमारियों के भी खतरे को भी कम करता है।

योग और स्ट्रेचिंग:

योगा और हल्के व्यायाम से बॉडी में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ये सुन्नपन दूर होता है। आप रोजाना हल्के स्ट्रेचिंग वाले व्यायाम करें। योगासन जैसे ताड़ासन, भुजंगासन और बालासन भी ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके न‍ियम‍ित अभ्‍यास से मांसपेशियों में खिंचाव कम होता है और नसों को भी आराम म‍िलता है।

यह भी पढ़ें:

Kiwi Plant Process for Home: घर की बालकनी या गार्डन में भी उगा सकते हैं Kiwi Plant, यहां जानि‍ए पूरा प्रॉसेस

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now