Paytm and Jio : हालही में paytm के बैंक पर RBI ने बैन लगाते हुए उसको बंद कर दिया है paytm एक इंडियन भारतीय बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है | यह नोयडा में स्थित एक कंपनी हैं जोकि एक डिजिटल भुगतान प्रणाली, ई-कॉमर्स और वित्तीय सेवाओं को प्रदान करती है |
Contents
Paytm and Jio :
RBI ने Paytm Payment Bank ltd को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का आदेश जारी कर दिया है |
RBI ने क्या कहा :
RBI ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल (Paytm Payments Bank) को तत्काल प्रभाव से नए कस्टमर को ऐड करने से रोक दिया था इसका कारण यह है की RBI ने Paytm Payment Bank से कुछ डिटेल्स माँगा था जिसको Paytm Payment Bank देने से मन कर दिया जिसकी वजह से RBI ने बैंक को बंद करने का आदेश जारी कर दिया |
जिओ खरीदेगा Paytm को :
हालही में एक जानकारी से पता चला है की, हो सकता है जिओ पेटीएम वॉलेट को खरीद ले | लें इन दोनों कंपनियों ने बात साफ कर दी है की इनके बीच ऐसी कोई डील नहीं चल रही है | पेटीएम के द्वारा बताया गया है उनकी सहयोगी कंपनी ने भी सूचित किया है की उनकी भी इस संबंध में जिओ से कोई बात चित नहीं हुई है |
पेटीएम की कुछ सेवाओं को RBI ने किया बैन :
कुछ समय के पहले के एक बयान में वन 97 कम्युनिकेशंस ने बताया था कि उसे उसके सहयोगी पीपीबीएल द्वारा सूचित किया गया है कि आरबीआई ने 31 जनवरी, 2024 को अपने प्रेस वक्तव्य के जरिए यह जानकारी दी है। यह बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत निर्देश देता है।
पीपीबीएल आरबीआई के निर्देशों का पालन करने के लिए जल्द ही कदम उठा रहा है, जिसमें उनकी चिंताओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नियामक के साथ काम करना भी शामिल है।
Big News:
The RBI has imposed major business restrictions on Paytm Payments Bank
– Fresh deposits and credit transactions will not be accepted after February 29, except for interest, cashbacks, or refunds
– The bank is barred from onboarding new customers
– Audit reports revealed… pic.twitter.com/yBZ1PwMKL7— Mukul Sharma (@stufflistings) January 31, 2024
पेटीएम अन्य बैंक के साथ काम करेगा :
OCL एक भुगतान कंपनी कई भुगतान प्रोडक्ट पर विभिन्न बैंकों काम करती है | इस बयान में बताया गया है की प्रतिबन्ध लगने के बाद OCL ने अन्य बैंकों के साथ काम शुरू कर दिया है |
कंपनी के द्वारा बताया गया है की अब सेवा व्यवसाय, केवल अन्य बैंकों के साथ साझेदारी में आगे बढ़ते हुए योजनाओं में तेजी लाएंगे और पूरी तरह से अन्य बैंक भागीदारों के पास दे दिया जायेगा
हम देश के कई अग्रणी बैंकों के साथ साझेदारी में व्यापारियों को अधिग्रहण सेवाएं देतें हैं | तीसरे पक्ष की बैंक साझेदारी का विस्तार करना जारी रखेंगे। पेटीएम पेमेंट गेटवे व्यवसाय, अपने मौजूदा व्यापारियों को भुगतान समाधान को जारी रखेगा।