Mtv News भारत

Top 3 Bikes Under 100000 Lakh: एक लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 3 बाइक जिसके फीचर्स होने वाले हैं कमाल के

Top 3 Bikes Under 100000 Lakh

Top 3 Bikes Under 100000 Lakh: अगर आपको भी चाहिए 1 लाख रुपये से कम कीमत में जबरदस्त बाइक तो यह जानकारी खास आपके लिए है | हम यहां पर इस बजट सेगमेंट में आनी बाइक की एक बहुत धमाकेदार लिस्ट लेकर आए हैं | इतना ही नहीं इन बाइक्स का माइलेज भी काफी शानदार होने वाला है | आइए जानते हैं इनके बारे में।

Top 3 Bikes Under 100000 Lakh:

Top 3 Bikes Under 100000 Lakh
Top 3 Bikes Under 100000 Lakh

 

इंडिया में खासकर ज्यादा माइलेज वाली बाइक ज्यादा सेल होतो हैं | यहाँ पर हम आपके लिए एक लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 3 बाइक की एक ऐसी सीरीज लेकर आएं हैं जिनके लुक और डिज़ाइन भी होने वाले हैं बहुत ही खास | अगर आपको चाहिए एक लाख के अंदर बेह्तरीनं बाइक तो बने रहें हमारे साथ |

Hero Splendor Plus:

Hero Splendor Plus

 

हमारे इस सीरीज की जो पहली बाइक है वह है Hero Splendor Plus यह इंडिया की सबसे कम दाम में सबसे बेहतर मिलगे देने वाली बाइक है |

इस बाइक में 80.6 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है | इस बाइक में 97.2 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जो 8.02 PS @ 8000 rpm की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm @ 6000 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है | इस बाइक में 9.8 L का फ्यूल टैंक दिया जाता है | शैफ्टी के लिए इसमें दोनों ब्रेक ड्रम टाइप के पाए जातें है |

अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह बाइक Rs. 76,306 – 77,586 तक की पायी जाती है | यह एक दमदार बाइक है |

TVS Raider:

TVS Raider

 

हमारे इस सीरीज की जो दूसरी बाइक है वह है TVS Raider यह भी देश की एक जबरदस्त बाइक है | जो शानदार माइलेज प्रदान करती है |

इस शानदार बाइक में 71.94 kmpl का दमदार माइलेज देखने को मिलता है | इस बाइक में 124.8 cc का एयर और आयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन दिया जाता है जो 11.38 PS @ 7500 rpm का मैक्सिमम पावर और 11.2 Nm @ 6000 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है | शैफ्टी के लिए इसमें दोनों ब्रेक ड्रम टाइप के पाए जातें है |

अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह बाइक Rs. 84,869 – 1.04 Lakh* की आती है जो की एक शानदार बाइक है |

Honda SP 125:

Honda SP 125

 

हमारे इस सीरीज की जो तीसरी बाइक है वह है Honda SP 125 यह भी एक दमदार बाइक है जिसका माइलेज शानदार पाया जाता है |

इस शानदार बाइक में 60 kmpl का दमदार माइलेज देखने को मिलता है | इस बाइक में 123.94 cc का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है जो 10.87 PS @ 7500 rpm का मैक्सिमम पावर और 10.9 Nm @ 6000 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है | शैफ्टी के लिए इसमें दोनों ब्रेक ड्रम टाइप के पाए जातें है |

अगर हम बात करें इसके कीमत की तो यह बाइक Rs. 86,474 – 90,467* की आती है जो की एक शानदार बाइक है |

Read more:-

 

Exit mobile version