Mtv News भारत

Top Suspense Thriller Web Series On Netflix: भूल जाएंगे ‘ये काली काली आंखें 2’, इन 5 सस्पेंस थ्रिलर के आगे फेल हैं सारे गणित

Top Suspense Thriller Web Series

Top Suspense Thriller Web Series On Netflix: मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर जॉनर की एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर वेब सीरीज ये काली काली आंखे का सीजन 2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) रिलीज किया गया है। अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं तो आप नेटफ्लिक्स पर इन सीरीज को भी देख सकते हैं।

Top Suspense Thriller Web Series On Netflix:

Top Suspense Thriller Web Series On Netflix
Top Suspense Thriller Web Series On Netflix

 

सिल्वर स्क्रीन के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का ट्रेंड सिनेप्रेमियों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां बड़े पर्दे पर आप एक समय में एक जॉनर की फिल्में ही देख सकते हैं, तो दूसरी तरफ ओटीटी पर आप क्राइम, ड्रामा, कॉमेडी या सस्पेंस थ्रिलर जैसी अलग-अलग लीग की वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।

हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये काली काली आंखें सीरीज का दूसरा सीजन (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) स्ट्रीम किया गया है। इस आधार पर अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स की इन टॉप-5 सीरीज का भी आप आनंद ले सकते हैं।

किलर शूप (Killer Soup)

Killer Soup

 

एक महिला जो खुद का रेस्टोरेंट खोलने का सपना देखती है। लेकिन उसका पति इस मामले में उसे सपोर्ट नहीं करता है। इसको लेकर वह हत्या की साजिश करती है और इसके इर्द-गिर्द वेब सीरीज की पूरी कहानी घूमती है। सीरीज में कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है। इसे डॉर्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर के तौर भी जाना जाता है। लेकिन इसमें सस्पेंस एक अलग लेवल का दिखाया गया है।

शी (She)

She

 

एक महिला कॉन्सटेबल के जज्बे की कहानी आपको नेटफ्लिक्स सीरीज शी में देखने को मिलती है। जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया का भांडाभोड़ करने के लिए अंडरकवर होकर मिशन में जुट जाती है। वह किस तरह से जुर्म के काले बाजार और माफियाओं का पर्दाफाश करती है, उसको लेकर सीरीज के अंत तक सस्पेंस बरकरार रहता है।

कोहरा (Kohrra)

Kohrra

 

शादी से कुछ दिन पहले एक NRI दूल्हे की लाश मिलने से हडकंप मच जाता है और मामले पुलिस के पास पहुंचता है। इस मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं और उनके निजी जीवन में कैसे उथल-पुथल मच जाती है। एक हत्या को लेकर कोहरा सीरीज में सस्पेंस भी खूब दिखता है।

जामताड़ा (Jamtara)

Jamtara

साइबर ठगी के मामले मौजूदा समय में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कैसे फर्जी कॉल कर के लोगों से रकम ऐंठी जाती है, इस मामले को आप नेटफ्लिक्स वेब सीरीज जामताड़ा में आसानी से देख सकते हैं। एक सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर आपको ये काफी एंटरटेन करेगी।

माइंडहंटर (Mindhuter)

Mindhuter

ये एक हॉलीवुड वेब सीरीज है, जो 70 के दशक की कहानी के प्लॉट पर बेस्ड। सीरीज में दिखाया गया है कि एक एफबीआई ऑफिसर सीरियल किलर का इंटरव्यू लेता है। लेकिन इसकी स्टोरी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं और सस्पेंस आपका दिमाग हिला सकता है।

यह भी पढ़ें:

Manisha Rani Net Worth: मनीषा रानी एक बहुत ही हॉट और गॉर्जियस एक्ट्रेस हैं आइये हम इनके इनकम और करियर के बारे में डिटेल्स में बात करतें हैं

 

Exit mobile version