vivo X100 Features and Price: vivo स्मार्टफोन चाइना की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी vivo का एक मॉडल vivo X100 इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
vivo X100 Price in India:
अगर हम बात करें vivo के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 63,999 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |
vivo X100 Performance and Storage:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 9300 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 4 nm और Immortalis-G720 MC12 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 12 GB का LPDDR5X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 256 GB का UFS 4.0 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |
vivo X100 Display and Design:
इस खास स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1260×2800 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 3000 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 453 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 % का कंपनी के द्वारा दिया जाता है और टेस्टेड स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.97 % का पाया जाता है |
अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Stargaze Blue, Asteroid Black हैं | इस फ़ोन का बैक मिनरल गलास के बिल्ड मैटेरियल का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस IP68 दिया जाता है जिससे फोन पानी में लगभग 30 मिनट तन सर्वाइव कर सकता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |
vivo X100 Back and Front Camera:
यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 64 MP टेलीफ़ोटो कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है
vivo X100 Battery and Charger:
vivo के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-ion टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |
इन्हें भी पढ़ें:-
Xiaomi Redmi Note 12: केवल Rs. 12,899 में आता है Redmi का यह धमाकेदार स्मार्टफोन, जाने फीचर्स