India GDP Data: India GDP के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ता चला जा रहा है इंडियन शेयर मार्किट दिन प्रति दिन लगातार बढ़ता चला जा रहा है, ऐसे में दिग्गजों द्वारा अनुमान लगाया गया है की 2030 तक भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप 10 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पर कर सकता है |
Contents
India GDP:
बताया जा रहा है भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफ्फरीज के द्वारा यह दवा किया गया है | रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की विकास दर में लगातार तेजी, जिओपॉलिटिक्स के हालात के पक्ष में रहने, मार्केट कैपिटलाइजेशन में उछाल, रिफॉर्म्स की दिशा में उठाये जा रहे कदम और मजबूत कॉरपोरेट कल्चर के चलते भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया जा रहा है |
जर्मनी और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़ देगा भारत:
मार्केट के दिग्गजों के द्वारा बताया गया है की बीते 10 वर्षों से लगातार भारत 7 फीसदी के सालाना ग्रोथ रेट के दर से आगे बढ़ रहा है, और भारतीय अर्थव्यवस्था आठवीं से 3.6 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है | न्यूज़ के मुताबिक आने वाले चार वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है | और अब बताया जा रहा है की जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने जा रहा है |
भारत का 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप होगा :
इस समय जिस हिसाब से इंडियन मार्केट चल रहा है उसको मद्दे नज़र रखते हुवे मार्केट एनालिस्टों के द्वारा बताया गया है की इंडियन मार्केट पिछले 10 से 20 वर्षों से हर साल लगभग 10-12 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है आपको बता दें की भारत अब दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट बन चुका है और अनुमान लगाया जा रहा है की 2030 तक भारत का शेयर बाजार मार्केट कैप 10 ट्रिलियन डॉलर को पार कर सकता है |
भारतीय बाजार का वैल्यूएशन है आकर्षक:
The stellar rally in Indian equities that’s made them an investor favorite has run into headwinds that go beyond elevated valuations.https://t.co/zU4R0z4h77
— ETMarkets (@ETMarkets) February 20, 2024
मीडिया के मुताबिक बताया गया है रिफॉर्म्स की दिशा में उठाये जाने वाले ठोस कदम की वजह से भारत सबसे तेज गति से विकास करता रहेगा | घरेलू निवेश बढ़ने के चलते भारतीय बाजार में उठापटक में कमी दीखी है साथ विदेशी निवेशकों का निवेश बेहद कम है जिससे वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक बना हुआ है. नोट के मुताबिक 167 कंपनियों का मार्केट कैप 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा है जिसकी वजह से निवेशकों को बड़ा विकल्प निवेश करने के लिए दे रहा है |
पीएम मोदी का भी हैं दावा:
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी दावा किया है कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन जायेगा | दुनिया की कई रेटिंग एजेंसियों से लेकर इवेंस्टमेंट बैंकर्स ने भी ये भविष्यवाणी की है. दिसंबर 2023 के पहले हफ्ते में रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ( S&P Global Ratings) ने ये दावा किया था |