Indrani Mukerji Story: ऐसे में कई सारी फिल्म और वेब शो पर रोक लगाया जा चूका इसी बीच एक और वेब शो पर रोक लगाया गया है जिसका नाम Indrani Mukerji Story बताया जा रहा है, इसके स्क्रीनिंग पर इस समय बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है बताया जा रहा है की बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह फैसला सीबीआई की एक याचिका की सुनवाई के दौरान लिया है |
Contents
Indrani Mukerji Story:
बॉम्बे है कोर्ट के द्वारा ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स ( Netflix) को जोरदार फटकार लगाई गई है, इसके साथ ही आज रिलीज हुई ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर भी बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है | वहीं अब नेटफ्लिक्स को हाईकोर्ट, सीबीआई अधिकारियों और वकीलों के लिए सीरीज में कुछ चीजें गलत हैं उनको सही करें और फिर उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का निर्देश हाई कोर्ट के द्वारा दिया गया है |
सीबीआई के द्वारा दायर की गई थी याचिका:
हम आपको बता दें की बॉम्बे हाईकोर्ट में 2012 के सीना बोरा मर्डर मामले के रियल लाइफ पर बनी ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-बरीड ट्रुथ’ नाम नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की गई थी | ये सुनवाई न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति मंजूश देशपांडे के उपस्थिति में हुई थी | सीबीआई के द्वारा अपनी याचिका में डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जाहिर करते हुए यह दावा किया था कि फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है और डाक्यूमेंट्री की वजह से गवाह को ये प्रभाव में डाल सकती है |
हालाँकि ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा जारी किए गए टीजर में इस मामले से जुड़े कईं लोगों को भी सामने लाया गया है गया है. वहीं सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने ना केवल नेटफ्लिक्स को खरी खोटी सुनाते हुवे कड़ी फटकार लगाई है बल्कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर भी हाई कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई है | बॉम्बे हाई कोर्ट अब ये भी जानना चाहता है की वेब सीरीज में ऐसे किसी गवाह के बारे में तो नहीं बताया गया जिसकी गवाही अभी नहीं ली गई है,अब इस मामले की अगले गुरुवार को हाई कोर्ट के द्वारा फिर सुनवाई की जाएगी |
इंद्राणी मुखर्जी की कहानी में कौन सा सच छुपा है :
Indrani Mukerji Story बुरीड ट्रुथ’ की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में दर्शाया था, “एक सनसनीखेज स्कैंडल जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे रहस्य थे. इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी ब्रीड ट्रुथ, 23 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आने वाली है !”डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की ‘खतरनाक’ हत्या और फिर बाद में 2015 में शीना की कथित मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की बातों खोलने का वादा किया गया था जिन्हीने पहले मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी से अपनी सदी की थी | लेकिन अब यह पेज अकाउंट से हटाया जा चूका है |
नेटफ्लिक्स सीरीज इंद्राणी मुखर्जी के 2023 संस्मरण, अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी के कुछ ही महीनों बाद रिलीज होने के कगार पर थी | इंद्राणी ने अपनी कीताब में मीडिया विशेषज्ञ से हत्या की आरोपी बनने अपने पूरे जीवन के साथ-साथ जेल में बिताए छह सालों की कहानी को उस किताब में लिखा है, हम आपको बता दें की इंद्राणी इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं |
1 thought on “Indrani Mukerji Story: शीना बोरा मर्डर केस पर बनी नेटफ्लिक्स की सीरीज द इन्द्रानी मुखर्जी स्टोरी की स्क्रीनिंग पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक”