Bacca Bucci: जानिए 80 करोड़ का रेवेन्यु होने के बाद भी क्यों नहीं मिली शार्क टैंक में इन फाउंडर्स को डील

Bacca Bucci: आपको बता दें की बका बुकी एक जूते बनाने की कंपनी है जिसकी शुरुआत 2014 में की गई थी| बका बुकी को जदटर युथ को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इनके द्वारा सभी कटेगरी के सूज बनाये जातें है जिसमे फैशन, स्पोर्ट्स,रोड ट्रैकिंग और एडवेंचर टाइप के सूज बनती है, इसी के साथ इन्होने हालही में टी शर्ट की डिज़ाइन को बह ऐड किया है |

Bacca Bucci in Shark Tank:

Image source by shark tank India Youtube Screenshot
Image source by shark tank India Youtube Screenshot

 

बका बुकी ने अपनी 250 करोड़ की वैल्यूएशन को लेकर शार्क टैंक में गए थें | जिसमें उन्होंने बताया की बका बुकी ने 30 लाख से भी ज्यादा कस्टमर से भी ज्यादा को सूज डिलीवर कर चुकें हैं | इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है वो भी अफोर्डेबल प्राइस के साथ आता है |

Bacca Bucci की शुरुवात:

Bacca Bucci की शुरुवात
Bacca Bucci की शुरुवात

 

बाक़ा बुकी की शुरुआत इन लोगों 2014 में की थी जहाँ पर इन लोगों ने जॉब में रहते हुए इस काम को पार्ट टाइम में शुरू किया था बाद में सेल बढ़ने के कारण इनको फूल टाइम करना पड़ा | इन लोगो ने इसे एक फ़ास्ट फैशन फूटवेयर ब्रांड के रूप में शुरू किया था बाद में इसे कंपनी के रूप में एक्सटैंड कर लिया |

Bacca Bucci की ब्रांड और कटेगरी:

बका बुकी के प्रोडक्ट को मुख्या रूप से तीन कटेगरी में बनाया गया है जिसमें स्नीकर्स, बूट और स्पोर्ट्स शामिल हैं इन तीन कटेगरी को अलग अलग बका बुकी स्ट्रीट, बका बुकी एक्टिव और बका बुकी एडवेंचर के नाम से ब्रांडिंग की गयी है अमन ने बताया की इनके सूज बहुत कम्फर्टबल हैं

Bacca Bucci की प्राइसिंग और डिजाइनिंग:

बका बुकी के सूज में बहुत ही अच्छी डिज़ाइन का प्रयोग किया गया है | प्राइस के हिसाब से बसा बुकी की डिज़ाइन शार्क्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आयी | डिज़ाइन के साथ साथ सूज की क्वालिटी भी शार्क को बहुत ही पसंद आयी अगर हम इनके प्राइस की बात केरे तो यह अदर ब्रांड के कम्पेरिबल में इनकी प्राइस काफी कम है फाउंडर्स ने बताया की जो अदर ब्रांड 5 हजार में देती है उसको बका बुकी 2.5 हजार में देती है |

Bacca Bucci के सेलिंग प्लेसेस:

अगर हम बका बुकी के सेल्लिंग प्लेसेस और सेलिंग परसेंटेज की बात करें तो बका बुकी के प्रोडक्ट को आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट baccabucci.com, Amazon, Flipkart और Mintra जैसे प्लेटफार्म से आप खरीद सकतें हैं इनके 25 %की सेल इनकी वेबसाइट से 45 % सेल Amazon से 25 %की सेल Flipkart बाकि इतर मार्केट प्लेसेस | इनकी अमेज़न में एवरेज रेटिंग 4.1 है |

Bacca Bucci का रिवेन्यू और प्रॉफिट:

अगर हम इनके रिवेन्यू की बात करें तो पिछले साल 2023 में इन्होने 47 करोड़ की सेल जनरेट करी,2021से 2022 29 करोड़ और उसके पहले थी 19 करोड़ इसी के साथ फाउंडर्स ने बताया की इस साल ये लोग लगभग 80 करोड़ के सेल तक पहोच सकतें हैं | इस तरह के धाकड़ रिवेन्यू को देखते हुवे इनका जो प्रॉफिट है वाल लगभग 8 % का है जो टोटल सेल का लगभग 5 से 6 करोड़ होगा इनका जो ग्रॉस मॉरजेन है वह 55 % का है |

Bacca Bucci को क्यों नहीं मिली डील:

अगर हम आपको बताये की इनको डील क्यों नहीं मिली तो शार्क्स को इनके ब्रांडिंग में कमी लगी इसमें कुछ USP नहीं दिखी और इनके ब्रांड नाम के लोगो की डिजाइनिंग भी सही से नहीं की गई थी जिसकी वजह से कोई कल्चर भी क्रीट नहीं हो प् रह था इसके अलावा इनका कोई अपना स्टोर नहीं था यह लोग केवल ऑनलाइन ही सेल कर रहें थें |

बाद में शार्क्स के द्वारा बताया गया की प्राइस मायने नहीं रखता ब्रांडिंग मायने रखती है | इनको बताया गया की आपके लोगो में गलतियां है जिसमें डिज़ाइन में गलतियां हैं, जिसको लेकर आप एक ब्रांड नहीं बना सकतें है | ज्यादातर इनके ब्रांडिंग में ही प्रॉब्लम आयी जिससे इनको डील नहीं मिली | और शार्क टैंक से खली हाथ लौटना पड़ा |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now