Mtv News भारत

Coconut Modak Recipe: घर में बनाएं बाजार जैसे टेस्टी ‘गरी के मोदक’

Coconut Modak

Coconut Modak Recipe: गणेश उत्सव जोरों से चल रहा है जिसके उपलक्ष में में लोग घरों में श्री गणेश जी की मूर्ति की स्‍थापना करते हैं और उनके पसंद की चीजों का भोग लगाते हैं। श्री गणेश को सबसे ज्‍यादा मोदक पसंद है, यह बात तो सभी लोग जानते हैं। ऐसे में आपको मिठाइयों की दुकानों में तरह-तरह के मोदक बने बनाए मिल जाएंगे, लेकिन जो बात अपने हाथों से मोदक बनाकर श्री गणेश जी को भोग लगाने में है वो दुकान से खरीदे हुए मोदको में कहा होगी। इसलिए आज हम आपको Coconut Modak Recipe बनाना सिखाएंगे |

Coconut Modak Recipe:

Coconut Modak Recipe
Coconut Modak Recipe

 

इस बार गणेश उत्‍सव में आप अपने हाथों से गणेश जी को गरी के बुरादे से मोदक बनाकर उसका भोग लगाएंगी तो आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएगी। तो चलिए हम आपको इसकी रेसिपी से घर-घर में मोदक बनाने की परंपरा है। यह विशेष मिठाई भगवान गणेश को बेहद प्रिय है। बाजार में मिलने वाले मोदक का स्वाद तो सबको भाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप भी घर पर बिल्कुल वही स्वादिष्ट मोदक बना सकते हैं? इस लेख में हम आपको एक आसान और स्वादिष्ट ‘गरी के मोदक’ की विधि बताएंगे, जिसे आप गणेश उत्सव 2024 पर बना सकती हैं।

विधि:

Method

सामग्री:

मोदक के आटे के लिए:

For Modak dough

 

1 कप चावल का आटा 1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ) 1/2 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ) 1/4 कप पानी 1/4 कप दूध 1/4 चम्मच इलायची पाउडर 1/2 चम्मच घी फिलिंग की सामग्री: 1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ) 1/2 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ) 1/4 कप पानी 1/4 चम्मच इलायची पाउडर 1 टेबलस्पून घी 1/4 कप काजू और बादाम (कटे हुए)

इन्हें भी पढ़ें:-

Select Achari Paratha: नाश्ते में बनाएं इस तरह से अचार के मसाले वाला चटपटा पराठा उँगलियाँ चाटते रह जाएंगें लोग

Select INSTANT UNIQUE Veg Biryani: झटपट बिरयानी बनाने के अपनाएं यह तरीका उँगलियाँ चाटते रह जयएंगे लोग

 

Exit mobile version