Mahindra Electric Car: ऑटोमोबाइल में महिंद्रा ने अपनी बहुत ही शानदार पकड़ बनाई हुई है, महिंद्रा की गाड़ियों को बहुत हो पावरफुल के लिए जाना जाता है क्योंकि महिंद्रा अपनी कार्स में इंजन के साथ साथ अपनी बॉडी की मजबूती पर भी बहुत ही ज्यादा ध्यान देता है जिसमें हमने थार को देखा है की वह एक बहुत ही मजबूत कार है |
Contents
Mahindra Electric Car के साथ Volkswagen के बैटरी की डील:
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक वैरिएंट कार को लेकर भी मार्किट में कदम रख चूका है, महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों को और भी जड़ा मजबूत बनाने के लिए फोक्सवैगन कंपनी से बैटरी की डील कर ली है जिससे दोनों कंपनियां एक दूसरे के पार्ट्स को अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन कार में इस्तेमाल कर्त सकेंगी |
हम आपको बता दें की इसका मतलब साफ है महिंद्रा अपनी आने वाली INGLO प्लेटफॉर्म वाली इलेक्ट्रिक SUV में फोक्सवैगन की MEB प्लेटफॉर्म की बैटरी के साथ साथ और भी दूसरे ज़रूरी कॉम्पोनेंट्स को इस्तेमाल करेगी। जिससे महिंद्रा की कार और भी ज्यादा पॉवरफुल हो जाएगी |
जरुरी क्यों है यह डील:
यह पहली बार होने जा रहा है कि कोई बाहरी कंपनी फॉक्सवैगन के यूनिफाइड सेल का इस्तेमालअपने लिए करेगी, कई सालों से चलने वाली इस डील के अनुसार कुल 50 GWH की बैटरी सप्लाई की जाएगी | आपको हम बता दें कि यह डील दोनों ही कंपनियों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है | जिससे दोनों कंपनियो की गाड़ियों में मजबूती के साथ-साथ इनके माइलेज पर भी काफी फर्क पड़ेगा |
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों में क्या होंगें नए बदलाव:
महिंद्रा 2023 से ही अपनी नई कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित 5 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सभी कारों में फोक्सवैगन की MEB प्लेटफॉर्म की बैटरी और कॉम्पोनेंट्स इस्तेमाल होंगे।
फोक्सवैगन का ‘यूनिफाइड सेल :
We are proud to support @Mahindra_Auto with electric components & unified cells for all-electric cars!
✅ Plans: 5 electric SUVs, starting December 2024
✅ Agreement on several years & volume of 50 GWh
✅ First external partner to use the groundbreaking unified cell concept pic.twitter.com/N29GXVoYJ2— Volkswagen Group (@VWGroup) February 16, 2024
अगर हम बात करें फॉक्सवैगन की MEB प्लेटफार्म और इसके कॉम्पोनेंट्स रोड स्कोडा सीट जैसी कंपनियों के साथ-साथ बोर्ड और महिंद्रा जैसी बाहरी कंपनियों भी इस्तेमाल करते हैं | इसकी सबसे खास बात यह है कि फॉक्सवैगन का यह यूनिफाइड सेल एक खास तरह की बैटरी है जिसको बनाने के लिए लगभग 50% कम खर्च आता है | केमिस्ट्री के साथ काम करती है बल्कि आने वाले भविष्य की सॉलिड स्टेट टेक्नोलॉजी को भी तैयार करने में मदद करती है |
भारत को क्या होगा फायदा:
अगर हम इस डील की बात करें तो इससे भारत को भी बहुत बड़ा फायदा हो सकता है, सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक करें ज्यादा किफायती और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ बहुत ही मजबूत हो जाएंगी | और इससे Mahindra Electric Car की बिक्री में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो जाएगी, और भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ सकता है
1 thought on “Mahindra Electric Car: महिंद्रा जल्द ही Volkswagen की बैटरी के साथ लांच करेगा अपनी कार जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारे में”