Mtv News भारत

South Indian Recipes Idli: गजब का स्वाद पाया जाता है इस साऊथ इंडियन डिश में, ब्रेकफास्ट में करें इस्तेमाल

South Indian Recipes

South Indian Recipes Idli: अगर आपको भी इडली खाना पसंद है तो जान लें की यह स्वाद में लाजवाब तो होती ही है और सेहत के लिहाज से भी ये काफी बढ़िया ऑप्शन है। साउथ इंडिया का यह सॉफ्ट और स्पंजी नाश्ता (South Indian Recipes Idli) बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आता है और ब्रेकफास्ट में इसे खाने से गैस और एसिडिटी की परेशानी भी नहीं होती है। आइए आज आपको मार्केट जैसी सुपर सॉफ्ट इडली बनाने का आसान तरीका बताते हैं।

South Indian Recipes Idli:

South Indian Recipes Idli
South Indian Recipes Idli (Image Source by freepik.com)

 

साउथ इंडिया की डिश की बात हो और इडली का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! ये नरम, मुलायम और स्वादिष्ट व्यंजन दक्षिण भारतीयों का पसंदीदा नाश्ता है। इडली न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर पाया जाता है जो इसे एक फुलफिंलिग ब्रेकफास्ट बनाने का काम करता है। हालांकि, कई लोगों की शिकायत होती है कि घर पर बाजार जैसी फूली-फूली इडली नहीं बन पाती है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही मानते हैं तो चलिए आज आपको एक ऐसी सीक्रेट रेसिपी बताते हैं जिसकी मदद से घर पर ही सुपर सॉफ्ट इडली बनाई जा सकती है।

इडली बनाने के लिए जरूरी सामग्री:

Method of making idli

 

इडली बनाने की विधि:

Method of making idli

 

इन्हें भी पढ़ें:

Coconut Modak Recipe: घर में बनाएं बाजार जैसे टेस्टी ‘गरी के मोदक’

Butter Khichdi Recipe: घर पर इस तरह बनाएं होटल जैसी बटर खिचड़ी, उंगलियां चाटते रह जायेंगे लोग

 

Exit mobile version