Maruti Fronx Price in India : Fronx जोकि मरूती सुजुकी की एक बहुत ही फेमस कार है जिसको खरीदना अब ग्राहकों के लिए अब महंगा हो गया है मारुती ने इस SUV के वैरिएंट को फीचर्स के हिसाब से महंगा कर दिया है | हम आपको बता दें की मारुती इस कार के प्राइस में तकरीबन 10 हज़ार तक का इजाफा कर दिया है |
Maruti Fronx Price in India :
मारुती सुजुकी एक बहुत हि पॉपुलर मिनी SUV Fronx को खरीदना खासा महंगा हो गया है मारुती ने इस कार के शानदार फीचर्स को के हिसाब से कार की कीमतों में 10 हज़ार तक का इज़ाफ़ा कर डीओए है | जिसकी वजह से इस कार को खरीदना थोड़ा सा महंगा हो गया है | Maruti Fronx Price in India
कंपनी ने इसके सिग्मा 1.2 MT, डेल्टा 1.2 MT, सिग्मा 1.2 CNG और डेल्टा प्लस 1.2 MT की कीमतों में 5 हज़ार रुपये तक का इज़ाफ़ा कर दिया गया है वहीँ पर दूसरी तरफ जेटा 1.0 टर्बो 6AT और अल्फा 1.0 टर्बो 6AT की कीमतों में 10 हज़ार तक रुपये बढ़ा दिए गए हैं Fronx SUV नई एक्स-शोरूम की कीमतें अब 7. 75 लाख से बढकर 13.13 लाख की हो गयी है |
Fronx के स्पेसिफिकेशन्स :
मारुती Fronx में 1.0 लीटर टर्बो बूस्टर जेट दिया जाता है | यह SUV 5.3 सेकंड में 0 से 60KM/h की स्पीड पकड़ने में कामयाब रहती है | इसी के साथ इसमें एडवांस्ड 1.2 लीटर K-सीरीज, डुवल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है |
यह स्मार्ट हाईब्रीड टेक्नोलॉजी के साथ आता है | इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमिशन ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्ट से जोड़ा गया है | इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है | इसका माइलेज 22.89 km/h है | मारुती Fronx की लम्बाई 3995 mm चौड़ाई 1765 mm और उचाई 1550mm है | इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है |
Fronx के फीचर्स :
अगर हम मारुती के इस Fronx कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले क्रूज कंट्रोल लेदर रैप्ड स्टेयरिंग व्हील, 16 इंच डायमंड कट ऑयल व्हील, डुवल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायर लेस चार्जर दिया गया है |
Last week, Maruti Suzuki launched a new compact crossover SUV, the Suzuki Fronx, in India. With a starting price of INR 7.47 lacs, the Fronx is positioned as an affordable yet stylish car for Indian consumers. The car is based on the popular Baleno platform and was showcased at… pic.twitter.com/f5awP01czW
— Anab Emaan (@AnabEmaan) April 28, 2023
इसी के साथ वायर लेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट अडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फ़ास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर वीव कैमरा और साथ में 9 इंच के टचस्क्रीन जैसे कमल के फीचर्स दिए हैं और यह कार एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है |
Fronx के शेफ्टी :
मारुती के Fronx SUV के सेफ्टी की बात करें तो इस कार में दी एयर बैग आतें हैं और इसी के साथ में साइड एंड कर्टेन एयर बैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3- पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सेक्योरिटी सिस्टम, रियर पार्किंग डिफॉगर, एंटी थेप्ट सेक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं |
हीं डुवल एयरबैग EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट,रियर पार्किंग सेंसर, लोड लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं | इसके अलावा कुछ चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कार्टन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM को भी दिया गया है |
3 thoughts on “Maruti Fronx Price in India : मारुती के इस एसयूवी की बढ़ी कीमत , खरीदने से पहले खरीदने से पहले जान लें गाड़ी की नई कीमत”